मेरे पति ने ही सतीश कौशिक की हत्या की..दावा करने वाली महिला का बयान दर्ज करेगी दिल्ली पुलिस

punjabkesari.in Monday, Mar 13, 2023 - 11:56 AM (IST)

मुंबई: सतीश कौशिक की मौत के मामले में हत्या का बड़ा दावा करने वाली दिल्ली पुलिस सोमवार (13 मार्च) को विकास मालू की पत्नी का बयान दर्ज करेगी। बता दें कि विकास मालू की पत्नी ने अपने पति पर ही सतीश कौशिक की हत्या का शक जताया है। इससे पहले पुलिस पार्टी के दिन मौजूद करीब 1 दर्जन लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है।

दिल्ली पुलिस ने विकास मालू की पत्नी को नोटिस भेज कर 11:00 बजे पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा है। वहीं, विकास मालू की पत्नी का कहना है कि जब तक जांच अधिकारी इंस्पेक्टर विजय को नही हटाया जाएगा तब तक वो पूछताछ में शामिल नही होंगी। विकास मालू की पत्नी का कहना है कि जिस इंस्पेक्टर को सतीश कौशिक की मौत की जांच का जिम्मा सौंपा है। उस इंस्पेक्टर विजय सिंह ने विकास मालू की पत्नी के रेप केस में भी जांच को भटकाने की कोशिश की थी। 

बता देकि दिल्ली पुलिस ने रविवार को कहा कि वह उस फार्महाउस के मालिक की अलग रह रही पत्नी से पूछताछ करेगी जहां अभिनेता-फिल्म निर्माता सतीश कौशिक ने अपनी मौत से एक दिन पहले पार्टी में हिस्सा लिया था। फार्महाउस के मालिक की पत्नी ने आरोप लगाया कि उसका पति उससे (कौशिक से) छुटकारा पाने की योजना बना रहा था। दिल्ली पुलिस आयुक्त को संबोधित एक शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति ने कौशिक से 15 करोड़ रुपये उधार लिए थे और इसे वापस नहीं करना चाहता था। 

दिल्ली पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा कि महिला द्वारा लगाए गए धोखाधड़ी के आरोपों की जांच शुरू कर दी गई है। बयान में कहा गया है, “दक्षिण पश्चिम जिले के एक निरीक्षक स्तर के अधिकारी को मामले की जांच करने के लिए कहा गया है। महिला को पूछताछ के लिए बुलाकर उसके बयान दर्ज किए जाएंगे।”

 पुलिस द्वारा अभिनेता की मौत में किसी भी तरह की साजिश से इनकार किए जाने के एक दिन बाद यह घटनाक्रम हुआ है। पुलिस के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि मौत का प्रारंभिक कारण दिल का दौरा पड़ना है और मौत का कारण स्वाभाविक प्रतीत होता है। महिला ने दावा किया कि उसके पति ने उसे कौशिक से मिलवाया था। उसने कहा कि 23 अगस्त, 2022 को अभिनेता दुबई में उनसे मिले थे और उसके पति से 15 करोड़ रुपये वापस मांगे। 

उसने अपनी शिकायत में कहा, मैं ‘ड्राइंग रूम' में मौजूद थी, जहां कौशिक और मेरे पति में बहस हुई। मेरे पति ने कौशिक से वादा किया कि वह जल्द ही पैसे चुका देंगे। जब मैंने अपने पति से पूछा, तो उन्होंने दावा किया कि कोविड महामारी के दौरान उन्होंने कौशिक की रकम गंवा दी। मेरे पति ने यह भी कहा कि वह कौशिक से छुटकारा पाने की योजना बना रहे है।

कौशिक (66) का वीरवार की तड़के गुरुग्राम के एक अस्पताल ले जाते वक्त दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। उनकी बुधवार रात को तबीयत बिगड़ी थी और उन्हें दिल्ली से सटे गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया था कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) राजीव कुमार ने शनिवार को बताया कि अब तक की पूछताछ में पता चला है कि कौशिक अपने मैनेजर संतोष राय के साथ बुधवार सुबह लगभग 10 बजे दिल्ली आये थे और अपने दोस्त के बिजवासन स्थित घर में ठहरे थे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News