शशिकला को चेन्नई जेल लाने की कवायद तेज, वकीलाें के सामने है ये अहम मुश्किल!

punjabkesari.in Tuesday, Feb 21, 2017 - 12:18 PM (IST)

बेंगलुरुः बेंगलुरु की जेल में बंद एआईएडीएमके की जनरल सेक्रेटरी शशिकला नटराजन के वकीलों ने उन्हें कर्नाटक की पाराप्पना अग्ररहारा जेल से चेन्नई जेल में ट्रांसफर करने की कवायद शुरू कर दी है। हालांकि यह सब इतना आसान भी नहीं होगा, क्योंकि आय से अधिक संपति रखने के मामले में दोषी शशिकला को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जेल भेजा गया है। ऐसे में बिना सुप्रीम कोर्ट की अनुमति के शशिकला को बेंगलुरु की जेल से कहीं ओर शिफ्ट नहीं किया जा सकता। हालांकि एआईएडीएमके के वरिष्ठ पदाधिकारी इस संबंध में कुछ बोलने से बच रहे हैं। एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि फिलहाल हम इस स्थिति में नहीं हैं कि इस खबर को नकार सके या स्वीकार कर सकें। हां, इतना जरूर कहा जा सकता है कि हम सब शशिकला को बेंगलुरु से चेन्नई शिफ्ट करवाना चाहते हैं। 

पार्टी प्रवक्ता अवदी कुमार ने कहा यह एक जायज मामला है और उम्‍मीद है वकील आसानी से उनका ट्रांसफर चेन्नई करा लेंगे। हम कानून के दायरे में रहकर ही पूरी प्रक्रिया का पालन करना चाहते हैं। बता दें कि बीते 14 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने शशिकला और उनके संबंधियों जे इलावरसी और वीएन सुधाकरण को दोषी मानते हुए 4 साल कैद की सजा सुनाई थी। ऐसे में शशिकला को बेंगलुरु से दूसरी जेल ट्रांसफर करवाने के लिए पहले उस जेल के अधीक्षक और कर्नाटक के कानून मंत्री के समक्ष आवेदन करना होगा। शशिकला के वकील एनडीएस कुलाशेखरन ने बताया कि यह दो राज्यों के बीच का मामला है, इसलिए हम अपनी याचिका पहले कर्नाटक सरकार के समक्ष पेश करेंगे। हालांकि हम अन्य विकल्पों पर भी विचार कर रहे हैं जिसमें शशिकला की ओर से सीधे कर्नाटक सरकार के समक्ष भी आवेदन किया जा सकता है और इसके लिए कोर्ट का रुख भी किया जा सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News