किसान नेता सरवन सिंह पंढेर का ऐलान- 14 दिसंबर को दिल्ली कूच करेंगे किसान
punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2024 - 06:23 PM (IST)
नेशनल डेस्क: किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। उन्होंने ऐलान किया है कि किसान 14 दिसंबर को शंभू बॉर्डर पर कूच करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदर्शन को 303 दिन पूरे हो चुके हैं और किसानों का आमरण अनशन भी 15वें दिन पर पहुंच गया है। हम हमेशा से ही सरकार से बातचीत करना चाहते हैं, लेकिन किसी ने उनसे संपर्क नहीं किया। उनका कहना है कि दोनों संगठनों ने तय किया है कि हम 14 दिसंबर को 101 किसानों का जत्था भेजेंगे। इसके अलावा हम उन किसानों की रिहाई की डिमांड भी करते हैं, जिन्हें विरोध प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार या हिरासत में लिया गया है
इससे पहले, संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के तहत 101 किसानों का एक जत्था 6 और 8 दिसंबर को पैदल दिल्ली जाने की कोशिश कर चुके, लेकिन हरियाणा के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया गया। इस दौरान टकराव की स्थिति पैदा हो गई और सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पीछे धकेलने के लिए आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल किया।