शंभू बॉर्डर से 6 दिसंबर को दिल्ली कूच करेंगे किसान, पुलिस ने लागू की धारा 144

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 05:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क : किसानों ने 6 दिसंबर को शंभू बार्डर पर पैदल कूच का ऐलान कर दिया है। इसके लिए वे तैयारियों में जुट गए हैं। इस कूच को लेकर अंबाला में प्रशासन के द्वारा धारा 144 भी लागू कर दी गई है, हालांकि दिल्ली और हरियाणा पुलिस के द्वारा इसको लेकर अभी कोई परमिशन किसानों को नहीं दी गई। किसानों द्वारा इसकी तैयारियां शुरु कर दी गई हैं।

शंभू बॉर्डर पर किसानों द्वारा राशन का सामान और पानी की बोतलें पहुंचाई जा रही हैं। किसान नेता कपड़े और जरूरत का सामान लेकर बॉर्डर के लिए निकल चुके हैं। मीडिया कंपनी से बात करते हुए किसान नेता गुरमीत ने बताया कि बीजेपी के नेता खुद कह चुके हैं कि किसानों को पैदल दिल्ली जाना चाहिए। अब उनके द्वारा ही किसानों को रोकने की तैयारियां की जा रही हैं। अंबाला में धारा 144 लगा दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News