ग्रेटर नोएडा बॉर्डर से हटी बैरिकेडिंग, फिलहाल दिल्ली कूच नहीं करेंगे किसान

punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2024 - 05:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के नोएडा में किसानों ने अपनी मांगों को लेकर दोपहर से प्रदर्शन शुरू किया था। किसान आंदोलन की सूचना मिलने के बाद से ही नोएडा से दिल्ली तक सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। प्रशासन की टीम लगातार प्रदर्शनकारियों से संपर्क बनाए हुए थी।

किसान नेताओं और प्रशासन के बीच बातचीत के बाद यह तय किया गया कि फिलहाल आंदोलन को स्थगित किया जाएगा। अब किसानों का प्रतिनिधिमंडल राज्य सरकार से बातचीत करेगा और इसके बाद आगे की योजना बनाई जाएगी। इसके साथ ही किसान सड़कों को खाली करने पर राजी हो गए हैं, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या हल हो जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News