प्रोटेम स्पीकर बनाए जा सकते हैं संतोष गंगवार: टीवी रिपोर्ट्स

punjabkesari.in Thursday, May 30, 2019 - 09:23 AM (IST)

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को दूसरे कार्य़काल की शपथ लेंगे। सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी के भरोसेमंद लोगों में गिने जाने वाले संतोष गंगवार को प्रोटेम स्पीकर बनाया जा सकता है। उनके लंबे संसदीय अनुभव और सहज सरल स्वाभाव को देखते हुए उन्हें सुमित्रा महाजन के स्थान पर नया लोकसभा अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा है।

आठवीं बार बने सांसद
1981 और 1985 में लोकसभा चुनाव में हार के बाद संतोष गंगवार की 1989 में लोकसभा विजय का सफर जो सफर शुरू हुआ वो लगातार छह जीत के बाद 2009 में ठहरा तो लेकिन 2014 में उन्होंने सातवीं बार जीत हासिल कर यह साबित कर दिया कि उनको कम आकंना सही नहीं है। वहीं उनकी जीत का सिलसिला 2019 में भी जारी रहा। मोदी सरकार में कपड़ा, वित्त के बाद श्रम एवं सेवायोजन मंत्रालय संभाल रहे संतोष गंगवार इससे पूर्व अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में पेट्रोलियम राज्यमंत्री, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी राज्यमंत्री भी रह चुके हैं। मोदी और अटल बिहारी की सरकार में उनके पास संसदीय कार्य राज्यमंत्री का कार्यभार भी रहा है। मोदी सरकार अब उनको लोकसभा अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा है। अगर वे लोकसभा अध्यक्ष न बने तो मोदी कैबिनेट में उनको जगह मिलना तय है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News