उच्चायुक्त संतोष झा ने कहा- भारत श्रीलंकाई तमिलों के विकास के प्रति प्रतिबद्ध

punjabkesari.in Saturday, May 11, 2024 - 11:21 AM (IST)

कोलंबो: भारत ने श्रीलंका के साथ विकास एवं आर्थिक सहयोग विस्तारित कर इसके उत्तरी और पूर्वी हिस्से में रहने वाले तमिल समुदाय के लोगों के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। भारतीय उच्चायुक्त संतोष झा ने बृहस्पतिवार को तमिल राष्ट्रीय गठबंधन (टीएनए) की मुख्य पार्टी इलंकाई तमिल अरासु कात्ची (आईटीएके) के नेता एस श्रीथरन से मुलाकात की।

 

भारतीय प्रतिष्ठान के साथ आईटीएके के नये नेता की यह पहली मुलाकात है। भारतीय उच्चायोग के एक बयान के अनुसार,‘‘उच्चायोग ने क्षेत्र के लोगों के प्रति भारत की प्रतिबद्धता भी दोहराई।'' बृहस्पतिवार को, श्रीलंका के निर्वाचन आयोग ने घोषणा की थी कि वह 17 सितंबर और 16 अक्टूबर के बीच राष्ट्रपति चुनाव कराएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News