संजय राउत का बीजेपी पर बड़ा हमला, बोले- ''भाजपा अब D गैंग बन गई है...''
punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 03:47 PM (IST)

National Desk : आगामी बिहार विधानसभा चुनावों से पहले चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची की समीक्षा को लेकर शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने गुरुवार को चुनाव आयोग और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोला। राउत ने आरोप लगाया कि अब चुनाव आयोग निष्पक्ष संस्था नहीं रह गया है और पूरी तरह बीजेपी के प्रभाव में काम कर रहा है। राउत ने कहा, "चुनाव आयोग अब केवल नाम का बचा है, कोई सुनवाई नहीं होती और न ही कार्रवाई। आयोग अब बीजेपी में ही शामिल हो गया है। ऐसे में जनता न्याय की उम्मीद किससे करे?"
“बीजेपी में हो रही अपराधियों की एंट्री”
संजय राउत ने आरोप लगाया कि नाशिक में शिवसेना (यूबीटी) के कुछ पदाधिकारियों के खिलाफ झूठे आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि असली अपराधी भाजपा में शामिल किए जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि कल तक जिन्हें "गुनहगार" कहा जा रहा था, वे अब मंत्रियों के बंगलों पर दिखाई दे रहे हैं। “कहीं ऐसा न हो कि कल को पहलगाम हमले के आतंकी भी बीजेपी में शामिल हो जाएं,” राउत ने तंज कसते हुए कहा।
दिशा सालियान केस पर फडणवीस से माफी की मांग
राउत ने दिशा सालियान मामले का जिक्र करते हुए कहा कि अब जब सच सामने आ चुका है, तो मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं और एकनाथ शिंदे ने आदित्य ठाकरे की छवि खराब करने के लिए इस मामले का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा, "नारायण राणे और उनके बेटे नीतीश राणे, फडणवीस और शिंदे को आदित्य ठाकरे और शिवसेना (यूबीटी) से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।"
"बीजेपी डरपोकों की गैंग बन गई है" – राउत
बीजेपी में हालिया शामिल हो रहे नेताओं को लेकर संजय राउत ने तीखा कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि "बलात्कारी, भ्रष्टाचारी और घोटालेबाज अब सीधे भाजपा में शामिल हो रहे हैं।" उन्होंने भाजपा विधायक सीमा हिरे का नाम लेते हुए कहा कि खुद पार्टी के अंदर से भी अब सवाल उठने लगे हैं कि आखिर किस-किस को बीजेपी में जगह दी जा रही है। राउत ने तंज किया, "बीजेपी अब D गैंग बन गई है – यानी डरपोकों की गैंग।"