लव जिहाद के खिलाफ कानून लाने पर संजय राउत  का बयान, कहा- हमारा समय आएगा, हम फिर...

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 01:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र सरकार के लव जिहाद के खिलाफ कानून लाने पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा है कि यह सरकार फ्रॉड करके, पैसा बांट कर और वोटर लिस्ट में घोटाला करके इलेक्शन जीती है। पूरे देश में जहां-जहां बीजेपी की सरकार है, वहां ये लोग लव जिहाद, कन्वर्जन की बातें उछाल कर माहौल बिगाड़ने की बात करते हैं।

संजय ने आगे कहा कि, बीजेपी को यह फैसला करना होगा कि लव जिहाद है या नहीं। इन लोगों ने देश का माहौल खराब कर दिया है। अब अच्छे लोग भी यह सोच रहे हैं कि क्या देश अब रहने लायक रहा है। हम हमेशा देश में विकास की बात करते थे, लेकिन जो विचारधारा अब देश में फैल रही है, वह हिंदुत्ववादी विचारधारा नहीं है। हिंदुत्व संस्कार और संस्कृति है।

PunjabKesari

संजय राउत बोले- हमारा समय आएगा फिर बताएंगे-
उन्होंने आगे कहा, "पीएम नरेंद्र मोदी विदेश में जाकर वसुधैव कुटुम्बकम की बात करते हैं. वहीं उनके मंत्री देश में कहते हैं कि जो मेरी पार्टी का सरपंच नहीं होगा उसको हम फंड नहीं देंगे। क्या यह उनके बाप का पैसा है, यह जनता का पैसा है, देश का पैसा है, जो बात हम कहते हैं कि संविधान खतरे में है, इसीलिए कहते हैं। आज तुम्हारा समय है, कल हमारा समय आएगा फिर हम बताएंगे। फिर आप सभी यह मत कहिएगा की यह क्या कर रहे हो। " 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News