MVA में सीट बंटवारा वार्ता : संजय राउत ने जताई निराशा, कहा- कांग्रेस नेता फैसले लेने में सक्षम नहीं
punjabkesari.in Friday, Oct 18, 2024 - 02:10 PM (IST)
नेशनल डेस्क: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) में सीट बंटवारा वार्ता पर देरी को लेकर शुक्रवार को निराशा जताई और दावा किया कि कांग्रेस की प्रदेश इकाई के नेता “फैसले लेने में सक्षम नहीं हैं।” मुंबई में संवाददाताओं से बातचीत में राउत ने कहा कि एमवीए के घटक दलों में महाराष्ट्र विधानसभा की कुल 288 सीट में से 200 पर आम सहमति कायम हो गई है। एमवीए में कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) शामिल हैं।
कांग्रेस के नेता फैसले लेने में सक्षम नहीं- राउत
राज्यसभा सांसद राउत ने बताया कि उन्होंने सीट बंटवारे पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और मुकुल वासनिक तथा महाराष्ट्र के लिए पार्टी प्रभारी रमेश चेन्निथला से शुक्रवार सुबह बात की। उन्होंने कहा कि दिन में वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भी बात करेंगे। राउत ने कहा, “लंबित फैसला जल्द लिया जाना चाहिए। बहुत कम समय बचा है। महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता फैसले लेने में सक्षम नहीं हैं। उन्हें बार-बार सूची दिल्ली भेजनी पड़ती है और फिर चर्चा होती है। जल्द से जल्द निर्णय लेना होगा।”
#WATCH | Mumbai: On seat-sharing among Maha Vikas Aghadi, Shiv Sena (UBT) MP Sanjay Raut says, "I have spoken to Mukul Wasnik in the morning. Today I will also speak to Rahul Gandhi and the pending decision regarding seat sharing will be expedited. Decisions have been taken on… pic.twitter.com/ZkDuvBAUIz
— ANI (@ANI) October 18, 2024
क्या बोले नाना पटोले?
कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने बृहस्पतिवार शाम संवाददाताओं से कहा था कि उन 20-25 विधानसभा सीटों की एक सूची, जिन पर एमवीए के तीनों घटक दल दावेदारी जता रहे हैं, गतिरोध को हल करने के लिए प्रत्येक पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को भेजी जाएगी। पटोले ने बताया था कि सीट बंटवारा वार्ता में शामिल एमवीए नेताओं की बृहस्पतिवार को अंतिम बैठक हुई।
20 नवंबर को होंगे मतदान
उन्होंने कहा कि 18-19 अक्टूबर तक सभी 288 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सीट-बंटवारे समझौते की घोषणा करने का प्रयास किया जा रहा है। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा, जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी।