महाराष्ट्र में संजय कुमार वर्मा बने नए DGP, रश्मि शुक्ला का स्थान लिया
punjabkesari.in Tuesday, Nov 05, 2024 - 02:14 PM (IST)
नेशनल डेस्क: भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी संजय कुमार वर्मा को मंगलवार को महाराष्ट्र का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। विधि एवं प्रौद्योगिकी महानिदेशक के तौर पर सेवा दे रहे 1990 बैच के अधिकारी वर्मा रश्मि शुक्ला का स्थान लेंगे। प्रमुख विपक्षी दलों की शिकायतों के बाद निर्वाचन आयोग ने राज्य पुलिस प्रमुख के पद से शुक्ला को हटाने का निर्देश दिया था। अधिकारी ने बताया कि वर्मा को अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त होना है।
इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार और महा विकास आघाडी (एमवीए) में उनके गठबंधन सहयोगियों-शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (यूबीटी) और कांग्रेस ने सोमवार को महाराष्ट्र में पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला का तत्काल प्रभाव से तबादला करने का निर्देश देने के निर्वाचन आयोग के फैसले का स्वागत किया था। सूत्रों ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दलों से शिकायतें मिलने के बाद राज्य सरकार को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रश्मि शुक्ला का तत्काल प्रभाव से तबादला करने का सोमवार को निर्देश दिया।
संजय कुमार वर्मा, IPS(महाराष्ट्र:1990) महाराष्ट्र के नए DGP होंगे। pic.twitter.com/f6pAPWtnrM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 5, 2024
उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र की मुख्य सचिव को शुक्ला का प्रभार उनके बाद काडर के सबसे वरिष्ठ आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारी को सौंपने का निर्देश दिया। सूत्रों ने बताया कि मुख्य सचिव को डीजीपी के पद पर नियुक्ति के लिए मंगलवार दोपहर तक तीन आईपीएस अधिकारियों का पैनल भेजने का भी निर्देश दिया गया था।