संजय जायसवाल का राहुल गांधी पर तीखा वार- ''वो पढ़ने लिखने में कमजोर हैं, इसलिए शायद H₂O का मतलब नहीं पता''

punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 12:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर बिहार बीजेपी के सांसद संजय जायसवाल ने तंज कसा है। पटना में गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद उन्होंने यह बात कही।

राहुल गांधी के 'हाइड्रोजन बम' पर तंज

संजय जायसवाल ने कहा कि सुबह से यह प्रचार हो रहा था कि राहुल गांधी 'हाइड्रोजन बम' फोड़ेंगे। उन्होंने कहा  शायद वह H₂O (पानी) को H₂ (हाइड्रोजन) समझ बैठे। जायसवाल ने कहा, "वह बेचारे पढ़ने-लिखने में थोड़े कमजोर हैं। उन्हें शायद यह नहीं पता कि H₂O का मतलब पानी होता है।"

PunjabKesari

राहुल गांधी के आरोपों को बताया 'फुस्सगुब्बारा'

बीजेपी नेता ने राहुल गांधी के आरोपों को 'फुस्सगुब्बारा' बताया। उन्होंने कहा,"एक तरफ ये आरोप लगा रहे हैं कि बीजेपी ने वोटर डेटा डिलीट करा दिया और दूसरी तरफ जिन लोगों को बुलाकर लाए हैं, उनसे हिंदी में बोलने को कह रहे हैं।" जायसवाल ने कहा कि राहुल गांधी ने अल्पसंख्यक वोटों को काटे जाने का आरोप लगाया, लेकिन इंटरव्यू सूर्यकांत का कराया। इससे पता चलता है कि यह 'हाइड्रोजन बम' नहीं, बल्कि सिर्फ एक 'H₂O गुब्बारा' था, जो सड़क पर गिर गया।

राहुल गांधी के आरोप

राहुल गांधी ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चुनाव आयोग पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी कराने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि पूरे सिस्टम को हाईजैक करके विपक्ष के वोटरों के नाम हटाए गए हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कर्नाटक के आलंद में 6,018 वोटरों के नाम हटाए गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News