शाहीन बाग पहुंचे संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन, प्रदर्शनकारियों से की मुलाकात

punjabkesari.in Tuesday, Mar 03, 2020 - 11:25 PM (IST)

नेशनल डेस्कः सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त किए गए मध्यस्थ मंगलवार रात को एक बार फिर शाहीनबगा पहुंचे। इस दौरान मध्यस्थ संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन ने वहां मौजूद प्रदर्शनकारियों से बातचीत भी की। बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने शाहीन बाग मामले को सुलझाने के लिए संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन को मध्यस्थ नियुक्त किया था। इन दोनों मध्यस्थ की सहायता के लिए देश के पूर्व सीआईसी वजाहत हबीबुल्लाह भी थे। दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में पिछले 15 दिसंबर से संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन जारी है।
PunjabKesari
धरना देने का है संवैधानिक अधिकार
इन मध्यस्थों ने पहले भी दिल्ली के शाहीन बाग का दौरा किया था। इस दौरान मध्यस्थों ने वहां कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने आपके धरना देने के अधिकार को संवैधानिक अधिकार माना है। साथ ही इन प्रदर्शनों के कारण दिल्ली के लोगों को होने वाली समस्याओं पर भी ध्यान देने की बात कही थी।
PunjabKesari
कोर्ट में सौंपी जा चुकी है रिपोर्ट
वैसे इस मामले में दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों से बातचीत के बाद मध्यस्थों ने अपनी सीलबंद रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में जमा कर दी है। सीलबंद लिफाफे में तीनों मध्यस्थों ने अपनी रिपोर्ट दी है. दिसंबर से शाहीन बाग में यह धरना चल रहा है। इससे दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाली सड़क लंबे समय से बंद है।
PunjabKesari
सुप्रीम कोर्ट में दायर हुई थी याचिका
इस मार्ग को खुलवाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। इसपर सुप्रीम कोर्ट ने मामले को सुलझाने के लिए संजय हेगड़े और साधना रामचंद्र को वार्ताकार नियुक्त किया था। वार्ताकार इससे पहले सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त वार्ताकार दो बार प्रदर्शन स्‍थल पर गए थे। जबकि इनका सहयोग करने वाले पूर्व सीआईसी वजाहत हबीबुल्लाह ने इस मामले में एक हलफनामा दायर किया था। इस हलफनामे में हबीबुल्लाह ने दिल्ली पुलिस को कठघरे में खड़ा किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News