सैनेटिरी नैपकिन जीएसटी दायरे से बाहर, कांग्रेस ने फैसले का किया स्वागत

punjabkesari.in Sunday, Jul 22, 2018 - 12:04 AM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस ने सैनिटरी नैपकिन को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे से बाहर करने के फैसले का स्वागत किया है। कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने शनिवार को फैसले का स्वागत करते हुए कहा, सैनिटरी नैपकिन को जीएसटी के दायरे से बाहर करने को लेकर ध्यान केंद्रित करने का लाभ मिला है।महिला विरोधी सरकार को अपना फैसला वापस लेना पड़ा।

PunjabKesari

इस कदम से देशभर की लाखों महिलाओं को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के मामले में फायदा होगा। चतुर्वेदी ने एक ट्वीट में कहा, Þमैंने सुना कि सैनिटरी नैपकिन को जीएसटी के दायरे से बाहर कर दिया गया। मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने इससे संबंधित मेरी याचिका पर हस्ताक्षर किये थे। सरकार ने एक वर्ष तक निरर्थक तर्क दिये और इसमें देरी की।

PunjabKesari

गौरतलब है कि जीएसटी परिषद की एक बैठक में सैनेटरी नैपकिन को जीएसटी के दायरे से बाहर कर दिया गया। सैनेटरी नैपकिन पर वर्तमान में 12% जीएसटी लगता है।  कांग्रेस लंबे समय से इसे जीएसटी के दायरे से बाहर करने की मांग कर रही थी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News