Sandhya Shantaram: फिल्म इंडस्ट्री ने खोया नायाब सितारा, कई हिट फिल्मों में किया था काम
punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 12:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क : दिग्गज मराठी और भारतीय सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस संध्या शांताराम का निधन हो गया। वे 87 वर्ष की थीं। उनका अंतिम संस्कार आज शिवाजी पार्क स्थित वैकुंठ धाम में किया गया। अभी उनके निधन के सही कारण सामने नहीं आए हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि वे उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थीं।
पिंजरा और फिल्मों में अभिनय
संध्या शांताराम ने अपने करियर की शुरुआत से ही अभिनय में उत्कृष्टता दिखाई। उन्हें सबसे ज्यादा पहचान मराठी क्लासिक फिल्म 'पिंजरा' से मिली, जिसमें उनके अभिनय की खूब सराहना हुई। इसके अलावा उन्होंने 'दो आंखें बारह हाथ' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय और डांस से दर्शकों का दिल जीत लिया।
पारंपरिक और आधुनिक सिनेमा में योगदान
संध्या ने अपने करियर में कई भाषाओं में काम किया और हर बार अपनी कला से प्रभावित किया। फिल्म 'नौरंग' में उनका गाना 'आरे जा रे नटखट' आज भी याद किया जाता है। वहीं, 'झनक झनक पायल बाजे' में उनके शास्त्रीय डांस ने उनकी सांस्कृतिक समझ और कला की गहराई को दिखाया। वे लंबे समय तक पारंपरिक और आधुनिक सिनेमा को जोड़ने वाली भूमिकाओं के लिए जानी जाती रहीं।
संध्या शांताराम का व्यक्तिगत जीवन
संध्या शांताराम के पति थे प्रसिद्ध फिल्म निर्माता वी. शांताराम, जिनके साथ उन्होंने भारतीय सिनेमा में कई यादगार योगदान दिए। संध्या ने अपने करियर में न केवल लीड एक्ट्रेस के रूप में बल्कि प्रेरणा स्त्रोत के रूप में भी पहचान बनाई।
अंतिम विदाई
संध्या का अंतिम संस्कार शिवाजी पार्क श्मशान घाट पर किया गया। इस मौके पर उनके परिवार, दोस्त और कई प्रशंसक मौजूद रहे। भारतीय सिनेमा में उनके योगदान को उनके अभिनय और फिल्मों के माध्यम से हमेशा याद किया जाएगा।