''किसी में हिम्मत नहीं शिव को मिटा दे, हिंदू धर्म अटल है''...संबित पात्रा ने I.N.D.I.A गठबंधन पर साधा निशाना

punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2023 - 03:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सनातन धर्म पर द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) नेता उदयनिधि स्टालिन ने जहां अपने दिए बयान पर माफी मांगने या अपनी टिप्पणी को वापस लेने से इंकार कर दिया है वहीं भाजपा ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। भाजपा प्रवक्‍ता संबिता पात्रा ने इस मुद्दे पर बुधवार को कांग्रेस की पूर्व अध्‍यक्ष सोनिया गांधी, शिवसेना (UBT) के चीफ उद्धव ठाकरे और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि ये वो लोग हैं, जो सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया से करते हैं।

 

देश की जनता लोकतांत्रिक माध्‍यम से इस सनातन विरोधी I.N.D.I.A गठबंधन को जवाब देगी। संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सत्‍य का नाम हिन्‍दुत्‍व है-सत्‍यम, शिवम सुंदरम, जिसका अर्थ है कि शिव ही सुंदर है शिव ही सत्य है। पात्रा ने कहा कि इतनी किसी में हिम्मत नहीं कि शिव को मिटा दे। हिम्‍मत किसकी जो सनातन को मिटा दे? कण-कण में यहां सनातनी हैं, कण-कण में यहां शंकर हैं। जब कभी भी सनातन पर आक्रमण होता है, जब भी हिन्‍दू धर्म पर आक्रमण होता है, तो शिवाजी खड़े होते हैं, प्रत्‍येक हिन्‍दुस्‍तानी के अंदर शिवाजी है।

 

किसी भी कीमत पर सनातनी इस एंटी हिन्‍दू गठबंधन को लोकतांत्रिक रूप से सफल नहीं होने देगा। पात्रा ने कहा कि उद्धव ठाकरे कह रहे हैं कि ट्रेन में बैठकर हिन्‍दू राम मंदिर तक जाएंगे तो गोधरा हो सकता है। अरविंद केजरीवाल उसका समर्थन करते हैं। पात्रा ने कहा कि ये लोग राम मंदिर के खिलाफ थे। हम आज एक बात साफ कर देना चाहते हैं कि कोई भी कभी हिंदू धर्म का बाल भी बांका नहीं कर सकता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News