रंग से दिक्कत है तो घर से न निकलें..., होली को लेकर संभल CO अनुज चौधरी ने दिया बड़ा बयान
punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 11:50 AM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में तैनात सीओ (सर्कल ऑफिसर) अनुज चौधरी एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने होली और रमजान के दौरान पड़ने वाले जुमे को लेकर टिप्पणी की, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को होली के रंग से परहेज है, तो वह घर से बाहर न निकले। उनके इस बयान के बाद कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। आइए जानते हैं कि उन्होंने और क्या कहा?
होली साल में एक बार, जुम्मा 52 बार – अनुज चौधरी
सीओ अनुज चौधरी ने कहा, "मेरा सीधा और स्पष्ट कहना है कि जुम्मा (शुक्रवार की नमाज) साल में 52 बार आता है, जबकि होली सिर्फ एक बार आती है। मुस्लिम समाज के किसी व्यक्ति को अगर लगता है कि होली के रंग से उसका धर्म भ्रष्ट हो सकता है, तो उसे उस दिन घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। अगर बाहर निकलता है, तो उसका दिल इतना बड़ा होना चाहिए कि वह इसे सहजता से ले। रंग तो सिर्फ एक खुशी का माध्यम है।"
आपसी सम्मान बनाए रखने की अपील
सीओ ने आगे कहा, "जिस तरह मुस्लिम समाज पूरे साल ईद का इंतजार करता है, उसी तरह हिंदू समाज भी होली का इंतजार करता है। होली भाईचारे का त्योहार है, जिसे हंसी-मजाक, रंग-गुलाल और मिठाइयों के साथ मनाया जाता है। इसी तरह ईद के दौरान भी सेवइयां बनाई जाती हैं, लोग गले मिलते हैं और एक-दूसरे के घर जाते हैं। दोनों समुदायों को एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए।"
बिना इच्छा के किसी पर रंग न डालने की नसीहत
अनुज चौधरी ने यह भी कहा, "कोई भी व्यक्ति अगर रंग से बचना चाहता है, तो उसकी मर्जी का सम्मान किया जाना चाहिए। अगर कोई हिंदू व्यक्ति भी रंग से बच रहा है, तो उस पर भी रंग नहीं डालना चाहिए। किसी पर जबरदस्ती रंग डालना सही नहीं है।"
शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन सख्त
संभल प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि त्योहार के दौरान किसी भी तरह की अशांति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीओ अनुज चौधरी ने कहा, "अगर किसी को होली के रंग से परहेज है, तो वह अपने घर में ही रहे। इससे न केवल शांति बनी रहेगी, बल्कि एक अच्छा संदेश भी जाएगा।" उन्होंने यह भी कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है और किसी भी पक्ष की लापरवाही को सहन नहीं किया जाएगा।