साम्बा व्यापार मंडल ने GST में रियायत देने की मांग को लेकर डीसी को सौंपा ज्ञापन
2021-02-23T09:14:16.777

साम्बा : जी.एस.टी. के नियमों में रियायत देने की मांग को लेकर देश भर में ज्ञापन देने की प्रक्रिया के तहत साम्बा व्यापार मंडल के प्रधान तेजेंद्र सिंह की अगुवाई में दुकानदारों ने अपने ज्ञापन को डिप्टी कमिश्नर रोहित खजूरिया को सौंपा। प्रधान तेजेंद्र सिंह ने कहा कि जी.एस.टी. के कड़े नियमों के कारण दुकानदार पूरी तरह से परेशान हो गए हैं और उनकी अर्थव्यवस्थ्ता पटरी से नीचे उतर गई है, इसलिए इस ज्ञापन के माध्यम से सरकार से मांग की जाती है कि उनको छूट दी जाए ताकि उनका कामकाग अच्छी तरह से चल सके।