Time Table को दरूस्त करे जिला प्रशासन ,लॉकडाउन में दुकानें खोलने को लेकर व्यापारियों में बढ़ रहा रोष

punjabkesari.in Thursday, May 21, 2020 - 10:09 AM (IST)

साम्बा : लॉकडाउन में दुकानें खोलने के समय को लेकर व्यापारियों में रोष बढ़ रहा है। बड़ी-ब्राहमणा में आज व्यापारियों ने जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए चेतावनी दी कि प्रशासन दो दिनों में इस समय सारिणी को दरूस्त करे व सभी दुकानदारों को अपनी-अपनी दुकानें खोलने का मौका दें। पत्रकारों को संबोधित करते भाजपा पार्षद एवं व्यापार मंडल के सदस्य पवन बख्शी ने कहा कि कठुआ-साम्बा जैसे जिलों में ढील दी गई है व सभी टे्रडस की दुकानें सुबह से शाम तक खोली जा रही हैं लेकिन साम्बा जिले में ही हद से ज्यादा सख्ती बरती जा रही है जो गलत है।

PunjabKesari

 

उन्होंने कहा कि ए सी कमरों में बैठ कर लिए निर्णय लिए जा रहे हैं और न तो चुने हुए जनप्रतिनिधियों से और न हीं व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों से कोई सलाह ली जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि डीसी-एसडीएम पार्षदों का फोन नहीं उठाते, ऐसे में लोगों की आवाज कौन सुनेगा। बख्शी ने हार्ड वेयर, स्पेयर पार्ट्स, सीमेंट-सरिया आदि की दुकानों को खोलने की परमिशन देने की मांग की और कहा कि कई दुकानों को सप्ताह में एक दिन और वह भी महज 2-3 घंटे के लिए खोलने का समय दिया गया है, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कैसे होगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News