High जोश: बर्फ में धंस रहे थे बच्चों के पैर, फिर भी गाते रहे 'झंडा ऊंचा रहे हमारा'

punjabkesari.in Sunday, Jan 27, 2019 - 11:59 AM (IST)

देहरादूनः देश का 70वां गणतंत्र द‍िवस की इस बार काफी धूम रही। देशभर में गणतंत्र द‍िवस समारोहों का आयोजन किया गया और तिरंगा फहराया गया। उत्तराखंड के ट‍िहरी गढ़वाल ज‍िले में गणतंत्र द‍िवस पर बच्चों को जोश काबिल-ए-तारीफ था। कड़ाके की ठंड और बर्फ के बीच से होते हुए बच्चे स्कूल पहुंचे और बर्फ में ही खड़े होकर झंडा ऊंचा रहे हमारा गाते हुए गणतंत्र द‍िवस मनाया। बच्चों की देशभक्ति का जज्बा और देखने लायक था।
PunjabKesari
टिहरी जिले के राजकीय इंटर कालेज मथकुड़ी सैंण व प्राथमिक विद्यालय रैका के छात्र छात्राओं सहित कई विद्यालयों में गणतंत्र द‍िवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान नन्हें-नन्हें बच्चे भी पीछे नहीं रहे और स्कूल पहुंच कर तिरंगे को सलामी के साथ ही 'भारत मां की जय' के नारे लगाए। बच्चों के पैर बर्फ में धंस रहे थे लेकिन मजाल है कि विद्यार्थी टस से मस हुए या उनके चेहरे पर ठंड की शिकन भी दिखाई दी। गर्मजोशी से एक लय और ताल में 'झंडा ऊंचा रहे हमारा' और राष्ट्रीय गान से बच्चों ने ठंड को भी शिकस्त दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News