ढ़ाई महीने बाद शहर में खुली सैलून, PPE kits पहनकर काटे बाल

punjabkesari.in Wednesday, Jun 10, 2020 - 06:46 PM (IST)

साम्बा : लाकडाऊन के चलते साम्बा शहर में बंद हुई सैलून की दुकाने अखिरकार ढाई महीने के बाद अखिरकार एक बार फिर से खुल गई। हालांकि प्रशासन द्वारा जो निर्देश जारी किए गए हैं, उसके मुताबिक इन सभी दुकानों पर सिर्फ 2 ग्राहक ही एक समय के लिए रह सकते हैं और बाल काटने वाले के पास पूरी तरह से पी.पी.ई. किट्स की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए। वहीं बुधवार सुबह सात बजे जैसे ही दुकाने खुली तो सभी दुकानों के बाहर लोग बाल कटवाने के लिए पहुंचे, लेकिन सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की समग्री बहुत कम दुकानदारों के पास दिखी।


        वहीं लाकडाऊन के इस समय में शहर में पहली बार भी ऐसा देखने को मिला कि एक व्यक्ति के बाल काटने के लिए सिर्फ एक बार ही सामान इस्तेमाल किया गया और सभी कर्मियों ने पी.पी.ई. किट्स ही पहनी दिखी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News