महाराष्ट्र में 100 दिन बाद खुले सैलून के ताले, ग्राहकों को इन नियमों का करना होगा पालन

punjabkesari.in Sunday, Jun 28, 2020 - 12:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना वायरस महामारी को नियंत्रण में करने के लिए लागू लॉकडाउन की वजह से करीब 100 दिन से महाराष्ट्र में बंद पड़े सैलूनों के दरवाजे आज खुल गए हैं। महाराष्ट्र सरकार ने कुछ दिशा-निर्देशों के साथ आज से सभी हेयर सैलून को खोलने की मंजूरी दे दी है। 

PunjabKesari

इन नियमों का करना होगा पालन

  • सैलूनों में काम करने वाले कर्मी और ग्राहक दोनों के लिए मास्क पहनना और सेनिटाइजर का इस्तेमाल अनिवार्य है।
  • एक तौलिये का इस्तेमाल दूसरे ग्राहक के लिए किया जाना भी मना है। 
  • साथ ही हर सर्विस के बाद कुर्सियों को सैनिटाइज करना भी अनिवार्य कर दिया गया है।
  • कस्टमर को एक रजिस्टर में अपना मोबाइल नंबर, पता और यदि जरूरी हुआ तो आधार कार्ड नंबर भी लिखवाना होगा। 
  • कस्टमर को अब दुकान पर बैठने नहीं दिया जाएगा। उसे सैलून वाले से अपॉइंटमेंट लेना होगा। 
  • अब लोगों को बाल कटवाने के रुपये भी पहले से दो से तीन गुने ज्यादा देने पड़ेंगे। 

PunjabKesari

एक सैलून कर्मचारी ने बताया कि कल सलून को साफ किया गया था। सैलून में लोग अप्वॉइंटमेंट लेकर आ रहे हैं। यहां 'यूज़ एंड थ्रो' एप्रन का इस्तेमाल किया जा रहा है। उनका कहना है कि 100 दिन के बाद रोजगार शुरू हुआ हैै। आज पहला दिन है इसलिए रेट नहीं बढ़ाए हैं, लेकिन अब कोरोना के चलते सफाई का खर्चा बढ़ा है। 

PunjabKesari

राज्य आपदा एवं पुनर्वास मंत्री विजय वड्डेटीवार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया था कि सैलूनों का संचालन करने वालों की मांग थी कि या तो उन्हें कारोबार की मंजूरी दी जाए या सरकार उन्हें आर्थिक पैकेज मुहैया कराए। उन्होंने कहा कि पिछले तीन महीनें में वित्तीय संकटों का सामना करने की वजह से कम से कम 12 नाइयों ने आत्महत्या कर ली, ऐसे मे सरकार ने सैलूनों को खोलने की इजाजत दे दी है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News