20 Thousand Salary: 20,000 रुपये की सैलरी में भी बन सकते हैं करोड़पति, जानें इन्वेस्टमेंट का बेहतरीन तरीका
punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 11:23 AM (IST)

नेशनल डेस्क: क्या आपकी सैलरी सिर्फ 20,000 रुपये है और आप सोचते हैं कि इतने कम पैसे में करोड़पति बनना मुमकिन नहीं? तो आपको जानकर हैरानी होगी कि सही इन्वेस्टमेंट प्लान और थोड़ी सी अनुशासन के साथ आप भी लंबे समय में करोड़ों की संपत्ति बना सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कैसे छोटी-छोटी बचत और स्मार्ट निवेश के जरिए आप 20,000 रुपये की सैलरी से भी अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं।
मान लीजिए आपकी मासिक आय 20,000 रुपए है, तो भी आप थोड़े-थोड़े निवेश से लंबी अवधि में बड़ा अमाउंट जमा कर सकते हैं। शुरुआत के लिए हर महीने 3,000 से 5,000 रुपये की छोटी एसआईपी (SIP) प्लान करना एक बेहतर विकल्प हो सकता है। जैसे-जैसे आपकी आय बढ़ती है, आप निवेश राशि को धीरे-धीरे बढ़ा सकते हैं, जिससे आपकी रकम भी तेजी से बढ़ेगी। इसे ‘स्टेप-अप SIP’ कहते हैं, जो समय के साथ निवेश बढ़ाने का स्मार्ट तरीका है।
अगर हम गणना करें, तो लगभग 22 वर्षों के लिए हर महीने 4,000 रुपए की SIP में 12% सालाना रिटर्न मिलने पर आपकी कुल जमा राशि 1 करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच सकती है। इस दौरान आपकी कुल निवेश राशि करीब 34 लाख रुपये होगी, जो बाजार से मिलने वाले मुनाफे के साथ करोड़ों में बदल जाएगी।
पैसे की बचत करने के लिए एक साधारण लेकिन प्रभावी नियम है - 50:30:20 का फॉर्मूला। इसका मतलब है कि आपकी आय का 50% हिस्सा जरूरी खर्चों जैसे किराया, बिजली-पानी, बच्चों की पढ़ाई आदि पर खर्च होना चाहिए। 30% हिस्सा आपकी जीवनशैली जैसे मनोरंजन, खाना-पीना, यात्रा आदि पर जाए और बाकी बचे 20% पैसे को आप बचत या निवेश के लिए रखें। इस तरह की योजना से आप बिना ज्यादा परेशानी के नियमित निवेश कर पाएंगे और लंबी अवधि में बड़ा धन संचय कर सकते हैं।