''आप नहीं हो अध्यक्ष के अधिकार के संरक्षक'', Akhilesh Yadav के आरोप पर लोकसभा में खड़े होकर बोले Amit Shah

punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2024 - 04:46 PM (IST)

नई दिल्लीः लोकसभा में केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरन रिरिजू ने वक्फ अमेंडमेंट बिल 2024 पेश कर दिया है। सदन में बिल पर जबरदस्त बहसबाजी देखने को मिल रही है। कांग्रेस ने इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। समाजवादी पार्टी के चीफ और कन्नौज से लोकसभा सांसद अखिलेश यादव ने भी बिल का विरोध किया है।

सपा प्रमुख ने लोकसभा में कहा,'ये बिल बहुत ही सोची-समझी राजनीति के तहत पेश हो रहा है। जब लोकतांत्रिक तरीके से चुने जाने की पहले से प्रक्रिया है तो उसे नॉमिनेट क्यों किया जा रहा है। अन्य धार्मिक मसले में कोई गैर बिरादरी का नहीं आता है तो फिर वक्फ बोर्ड में किसी गैर मुस्लिम को शामिल करने का क्या औचित्य है।'

अखिलेश यादव ने किया बिल का विरोध
अखिलेश यादव ने स्पीकर से आगे कहा, 'सच्चाई यह है कि भाजपा अपने हताश-निराश चंद कट्टर समर्थकों के तुष्टिकरण के लिए ये बिल लाने का काम कर रही है। आज तो हमारे आपके अधिकार कट रहे हैं। याद कीजिए मैंने आपसे कहा था कि आप लोकतंत्र के न्यायाधीश हैं। मैंने सुना है इस लॉबी में कुछ अधिकार आपके भी छीने जा रहे हैं। उसके लिए लोगों को आपके लिए लड़ना पड़ेगा। मैं इस बिल का विरोध करता हूं।'

अध्यक्ष सिर्फ विपक्ष के नहीं, पूरे सदन के
अखिलेश यादव के बयान पर गृहमंत्री अमित शाह ने कड़ी आपत्ति जताई। शाह ने तुरंत खड़े होकर अखिलेश से कहा, 'अध्यक्ष के अधिकार सिर्फ विपक्ष के नहीं, बल्कि पूरे सदन के हैं। आप इस तरह की गोलमोल बात नहीं कर सकते। आप अध्यक्ष के अधिकार के संरक्षक नहीं हो।'

JDU सिंह ने किया बिल का समर्थन
जनता दल (यूनाइटेड) ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक मुस्लिम विरोधी नहीं है और इसे सिर्फ वक्फ संस्थाओं के कामकाज में पारदर्शिता के लिए लाया गया है। जद(यू) के नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने लोकसभा में कहा, ‘‘कई (विपक्षी) सदस्यों की बातों से लग रहा है कि यह विधेयक मुसलमान विरोधी है। यह कैसे मुसलमान विरोधी है?'' उन्होंने कहा कि विपक्षी सदस्यों ने मंदिरों की बात की है, लेकिन मंदिर और संस्था में अंतर है। ललन सिंह ने कहा कि मस्जिदों के साथ छेड़छाड़ की जा रही है। जद (यू) सांसद ने कहा, ‘‘वक्फ संस्था को पारदर्शी बनाने के लिए यह संशोधन लाया जा रहा है।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News