'EVM से सुरक्षित, निष्पक्ष मतदान संभव, नहीं हो सकती छेड़छाड़', बोले CEC राजीव कुमार

punjabkesari.in Sunday, Mar 17, 2024 - 06:14 AM (IST)

नेशनल डेस्कः मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को कहा कि देश में मतदान के लिये प्रयोग की जा रही इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पूरी तरह से सुरक्षित और निष्पक्ष है तथा इसके साथ छेड़छाड़ नहीं की जा सकती। राजीव कुमार ने 18वीं लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करने के बाद रिपोटर्स के सवालों के जवाब में कहा कि ईवीएम की सुरक्षा और निष्पक्षता को लेकर देश की अदालतों में 40 बार मामले दायर किये गये हैं। अदालतों ने हर बार आपत्तियों को खारिज किया और ईवीएम को सुरक्षित बताया। उन्होंने कहा, ‘‘ अब तो हालत यह है कि अदालतें ऐसे लोगों पर जुर्माना लगा रही हैं।''

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि ईवीएम 100 प्रतिशत सुरक्षित है और इन्हें हैक नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि ईवीएम के कारण चुनाव प्रक्रिया सरल हुई है और बहुत सारी राजनीतिक पाटिर्यों को चुनाव में हिस्सा लेने में आसानी हुई है। उन्होंने कहा कि ईवीएम पर इल्जाम लगाने वाले अपनी बात पर कायम नहीं पाते हैं और परिणाम भी उन्हीं के पक्ष में आ जाता है। उन्होंने कहा, ‘‘ अधूरी हसरतों का इल्जाम हर बार हम पर है, और वफा उनसे नहीं होती। ''

एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव सात चरणों में संपन्न कराना भौगोलिक और व्यावहारिक आवश्यकता है। देश में अलग-अलग स्थानों की भौगोलिक परिस्थितियां अलग- अलग हैं। सुरक्षा बलों तथा अन्य चुनाव मशीनरी को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने में समय लगता है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों पर भारी दबाव होता है और जिसका ध्यान रखना आवश्यक है। श्री राजीव कुमार ने कहा कि आयोग धन-बल के प्रयोग को लेकर सतकर् है और संबंधित एजेंसियों को कड़े निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि आचार संहिता के अंतर्गत सभी पर समान रूप से कारर्वाई होती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News