Fact Check: प्रयागराज महाकुंभ में साधु का ‘अग्नि स्नान’ का वीडियो वायरल!  जानें क्या है सच्चाई?

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 11:47 AM (IST)

नई दिल्ली:  सोशल मीडिया पर एक साधु का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स आग पर लेट जाता है और काफी देर तक लेटा रहता है। कुछ यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह महाकुंभ में आए एक साधु का वीडियो है, जिन्होंने ‘अग्नि स्नान’ किया।

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है। असल में वायरल वीडियो का महाकुंभ से कोई संबंध नहीं है। वायरल वीडियो करीब 18 साल पुराना है, जिसे अब भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। 

PunjabKesari

क्या हो रहा है वायरल ?
फेसबुक यूजर ‘महेश पंडित’ ने 11 जनवरी 2025 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “महाकुम्भ में महासंत का अग्नि स्नान….जिसने भी देखा बस देखता रह गया…ॐ हर हर हर हर हर हर हर हर हर महादेव।”

पड़ताल 
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने इनविड टूल की मदद से वीडियो के कई कीफ्रेम निकाले और उन्हें गूगल रिवर्स इमेज की मदद से सर्च  किया। हमें शख्स की स्टोरी का वीडियो आज तक के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को 18 नवंबर 2009 को अपलोड किया गया था। इस स्टोरी को आजतक ने चार भागों में बताया है। मौजूद जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो कर्नाटक के गुलबर्गा के दत्तात्रेय मंदिर का है। जहां पर ‘रामभाऊ स्वामी’ ने आग पर लेटकर तप किया। लेकिन इस तप में उन्हें किसी भी प्रकार की हानि नहीं हुई। 


इंडियन एक्सप्रेस और इंडिया टुडे की आधिकारिक वेबसाइट पर भी हमें वायरल वीडियो से जुड़ी एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में भी यही बताया गया है कि किस तरह से कर्नाटक में एक साधु आग पर लेट जाता हैं और घंटों तक साधना करते हैं। लेकिन वो आग  से जलते नहीं हैं। 

प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। हमें वायरल वीडियो इंडिया डीवाइन नाम के एक यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को 8 जुलाई 2008 को अपलोड किया गया था। मौजूद जानकारी के अनुसार, यह वीडियो ‘फायर बाबा’ पर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर है। इस डॉक्यूमेंट्री में साधु की यात्रा के बारे में बताया गया है कि किस तरह से उन्होंने अग्नि पर लेटकर तप किया।


जांच के दौरान हमें वायरल वीडियो कई अन्य यूट्यूब चैनल पर भी मिला।

इस डॉक्यूमेंट्री के बारे में गूगल पर सर्च करने पर हमें यह अमेजन की वेबसाइट पर मिली। मौजूद जानकारी के मुताबिक, इस डॉक्यूमेंट्री को 16 अक्टूबर 2007 को अपलोड किया गया था।

जनसत्ता की वेबसाइट पर 14 जनवरी 2025 को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, महाकुंभ 13 जनवरी 2025 से शुरू होगा और 26 फरवरी 2025 तक चलेगा।

अधिक जानकारी के लिए हमने प्रयागराज में दैनिक जागरण के संपादकीय प्रभारी राकेश पांडे से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वीडियो यहां का नहीं है। लोग प्रयागराज महाकुंभ के नाम से कई वीडियो वायरल कर रहे हैं।

अंत में हमने वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर के चार हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। यूजर ने प्रोफाइल पर खुद को दिल्ली का रहने वाला बताया है।

निष्कर्ष : विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि अग्नि पर लेटे साधु के वीडियो को लेकर किया जा रहा वायरल दावा गलत है। असल में वायरल वीडियो का महाकुंभ से कोई संबंध नहीं है। वायरल वीडियो करीब 18 साल पुराना है, जिसे अब भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।  

(Disclaimer:  यह फैक्ट चेक मूल रुप से  Visvas News द्वारा किया गया है जिसे Shakti collective की मदद से पंजाब केसरी ने प्रकाशित किया।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News