सचिन के वीडियो पर अंपायर धर्मसेना हुए ट्रोल

punjabkesari.in Wednesday, Jul 24, 2019 - 07:29 PM (IST)

नई दिल्ली: क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंडुलकर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसके कारण अंपायर धर्मासेना जबरदस्त ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल सचिन तेंडुलकर ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें गेंदबाज द्वारा फेंकी गई गेंद बल्लेबाज के स्टंप की गिल्लियों को छूते हुए विकेटकीपर के दस्तानों में चली जाती हैं, लेकिन फिर भी अंपायर ने बल्लेबाज को नॉट आउट करार दिया। इस वीडियो को शेयर करते हुए मास्टर ब्लास्टर ने लिखा कि, ‘ये वीडियो मेरे एक दोस्त ने मेरे साथ शेयर किया है, अगर आप अंपायर की जगह होते तो आपका क्या फैसला होता ?’

<blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"><p lang="en" dir="ltr">A friend shared this video with me.<br>Found it very unusual!<br>What would your decision be if you were the umpire? 🤔 <a href="https://t.co/tJCtykEDL9">pic.twitter.com/tJCtykEDL9</a></p>&mdash; Sachin Tendulkar (@sachin_rt) <a href="https://twitter.com/sachin_rt/status/1153966502074171392?ref_src=twsrc%5Etfw">July 24, 2019</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
 

सचिन के इस वीडियो को शेयर करते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने अंपायर धर्मसेना को जबरदस्त तरीके से ट्रोल करना शुरू कर दिया। यूजर्स ने धर्मसेना के वर्ल्डकप के डिसीजन्स पर अलग-अलग मीम बनाकर शेयर करना शुरू कर दिया। दरअसल इस वीडियो में एक बल्लेबाज बोल्ड हो गया है, लेकिन बॉल लगने पर भी स्टंप्स के बीच रखी बेल्स नीचे नहीं गिरी। गेंद बेल्स को हल्के से छू कर निकल गई जिससे बेल्स हिली लेकिन गिरी नहीं और मिडल स्टंप से अलग हो गई। इसके बाद बेल्स एक ही स्टंप पर टिकी रही और नीचे नहीं गिरी। जिसके बाद विपक्षी टीम की अपील किए जाने पर मैदानी अंपायर ने बैट्समैन को नॉटआउट करार दे दिया और खेल को आगे जारी रखने का निर्देश दिया। जिसके बाद विपक्षी टीम अंपायर के इस फैसले से काफी गुस्से में दिखाई दी। वहीं इस वीडियो के अंपायर को ट्रोलर्स ने अंपायर कुमार धर्मसेना से जोड़कर उनको जबरदस्त तरीके से ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

 

PunjabKesari

PunjabKesari


 

आपको बता दें कि आईसीसी वर्ल्डकप-2019 में अंपायर धर्मसेना अपने विवादास्पद फैसले के कारण क्रिकेट प्रेमियों के निशाने पर हैं। वर्ल्डकप फाइनल में इंग्लैड और न्यूजीलैंड के बीच जबरदस्त मुकाबले के दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने दो रन दौड़कर लिए थे और दूसरा रन लेने के दौरान फील्डर का थ्रो बेन स्टोक्स के बल्ले से टकराकर बाउंड्री पार चला गया था, जिस पर अंपायर धर्मसेना ने इंग्लैंड को चार रन दे दिए। जिसके बाद फाइनल टाई हो गया और बाद में इंग्लैंड ने सुपरओवर में जाकर मैच जीत लिया था। हालांकि बाद में धर्मसेना ने माना था कि उन्हे
उस वक्त इग्लैंड को चार रन ना देकर केवल एक रन देना चाहिए था।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News