सचिन पायलट का बड़ा आरोप, कहा- ‘वोट चोरी'' के प्रमाणों पर जांच नहीं कर रहा निर्वाचन आयोग

punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 01:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने भाजपा पर ‘वोट चोरी’ का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि निर्वाचन आयोग उनकी पार्टी द्वारा चुनावी धांधलियों से जुड़े प्रमाणों के बावजूद कोई जांच नहीं कर रहा है।

पायलट ने इंदौर के हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘वोट चोरी के खिलाफ राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस जनता की लड़ाई लड़ रही है। समूचे देश में हम उन लोगों (भाजपा) के खिलाफ अभियान चला रहे हैं, जिन्होंने वोट चोरी की है। इस सिलसिले में निर्वाचन आयोग को प्रमाण भी दिए गए हैं, लेकिन कोई भी जांच नहीं हो रही है।''

उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि संवैधानिक संस्थाओं को निरंतर खोखला किया जा रहा है और जनता से उसका वोट का सबसे बड़ा अधिकार जान-बूझकर छीना जा रहा है। पायलट, उज्जैन में कांग्रेस की शुक्रवार को आयोजित 'किसान न्याय यात्रा' में हिस्सा लेने आए थे। उज्जैन, राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव का गृहनगर और निर्वाचन क्षेत्र है।

ये भी पढ़ें...
कहां पहुंचा आपका पार्सल? अब Gmail खुद देगा डिलीवरी का अपडेट; दिखाएगा हर ऑर्डर की डिटेल
ऑनलाइन शॉपिंग के दौर में ग्राहकों को अपने पार्सल की डिलीवरी की स्थिति जानने की इच्छा आम बात हो गई है। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए गूगल ने जीमेल में एक नया फीचर ‘परचेस’ टैब लॉन्च किया है, जिससे यूजर्स अब अपने आने वाले सभी पार्सल की जानकारी सीधे इनबॉक्स में देख पाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News