खड़गे ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- कमजोर वर्गों के अरमानों का मजाक उड़ाता है "सबका साथ, सबका विकास" का नारा

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2025 - 11:31 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़े वर्गों और अल्पसंख्यक समुदायों के बच्चों की छात्रवृत्ति के लाभार्थियों की संख्या में कथित गिरावट को लेकर मंगलवार को आरोप लगाया कि "सबका साथ, सबका विकास" का नारा कमजोर वर्गों के अरमानों का मज़ाक उड़ाता है।
 

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक चार्ट साझा किया, जिसमें उल्लेख है कि एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक बच्चों के लिए छात्रवृत्ति के लाभार्थियों में भारी गिरावट आई है। खड़गे ने ‘एक्स' पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संबोधित एक पोस्ट में कहा, "नरेन्द्र मोदी जी, देश के एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग के युवाओं की छात्रवृत्तियों को आपकी सरकार ने हथियाने का काम किया है।"
PunjabKesari
'मोदी सरकार ने छात्रवृत्तियों में की भारी कटौती'
उन्होंने दावा किया कि ये शर्मनाक सरकारी आंकड़े बताते हैं कि सभी वज़ीफों में मोदी सरकार ने लाभार्थियों की संख्या में भारी कटौती तो की है, साथ ही औसतन साल-दर-साल 25 प्रतिशत फंड भी कम खर्च किया है। खरगे ने सवाल किया कि जब तक देश के कमजोर वर्ग के छात्रों को अवसर नहीं मिलेगा, उनके हुनर को प्रोत्साहन नहीं मिलेगा, तब तक हम अपने देश के युवाओं के लिए नौकरियां कैसे बढ़ा पाएंगे? उन्होंने आरोप लगाया, "आपका ‘सबका साथ, सबका विकास' का नारा, रोजाना कमजोर वर्गों के अरमानों का मज़ाक उड़ाता है।"

ये भी पढ़ें....
- मंदिर जाते 30 श्रद्धालुओं पर हाथियों के झुंड ने किया हमला, 3 की मौत...3 घायल

आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले के जंगल में सोमवार को देर रात हाथियों के हमले में 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। आनन-फानन में घायल श्रद्धालुओं को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, हादसे की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतक श्रद्धालुओं के शव बरामद कर लिए हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News