Good News: कैंसर की mRNA कैंसर वैक्सीन तैयार, प्रीक्लिनिकल ट्रायल में मिली सफलता, कीमोथेरेपी की जरूरत कर देगी खत्म
punjabkesari.in Sunday, Sep 07, 2025 - 04:03 PM (IST)

International Desk: कैंसर के इलाज में एक नई उम्मीद जगी है। रूस ने एक mRNA आधारित कैंसर वैक्सीन विकसित की है, जो प्रीक्लिनिकल ट्रायल में सफल रही है। अब इसे लोगों के इस्तेमाल के लिएआधिकारिक मंजूरी का इंतजार है। रूस की फेडरल मेडिकल एंड बायोलॉजिकल एजेंसी (FMBA) ने अपनी mRNA आधारित कैंसर वैक्सीन को प्रीक्लिनिकल ट्रायल में सफल घोषित किया है। वैक्सीन ने सुरक्षा और असर साबित किया है और अब इसे मानव इस्तेमाल के लिए मंजूरी का इंतजार है।
3 साल के ट्रायल में 60%-80% तक ट्यूमर में कमी
वेरोनिका स्क्वोर्त्सोवा ने बताया कि तीन साल तक चले ट्रायल में ट्यूमर का आकार 60% से 80% तक घटा । साथ ही ट्यूमर की प्रगति धीमी हुई और मरीजों के जीवनकाल में सुधार देखा गया। वैक्सीन कोलोरेक्टल कैंसर, ग्लियोब्लास्टोमा और मेलेनोमा पर असरदार पाई गई। 3 साल के ट्रायल में यह सुरक्षित और प्रभावशाली साबित हुई। ट्यूमर के आकार में 60% से 80% तक कमी देखी गई। शुरुआत में इसका टारगेट कोलोरेक्टल कैंसर होगा।
mRNA तकनीक और लाभ
हर मरीज के RNA के अनुसार वैक्सीन तैयार की जाएगी।
मंजूरी मिलने पर कई मामलों में कीमोथेरेपी की जरूरत नहीं पड़ेगी ।
ब्रिटेन-जर्मनी और अमेरिकी कंपनियां भी कैंसर वैक्सीन विकसित कर रही हैं।
भारत में स्थितिः 2024 में भारत में 8.74 लाख लोगों की मौत कैंसर से हुई।
पुरुष: 4.60 लाख
महिलाएं: 4.14 लाख
ICMR के अनुसार, अगले 5 साल में कैंसर मरीजों की संख्या 12% तक बढ़ सकती है जिसमें कम उम्र के लोग भी शामिल हैं। रिसर्च के मुताबिक, कम उम्र में कैंसर की सबसे बड़ी वजह लाइफस्टाइल और जीवनशैली है।