प्रधानमंत्री जी, ताजमहल तोड़कर मंदिर बनवाएं, कुतुब मीनार भी गिराएं : BJP विधायक ने किया अनुरोध

punjabkesari.in Thursday, Apr 06, 2023 - 09:54 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  भारतीय जनता पार्टी  के नेता ने ताजमहल गिराने की बात कर एक बार फिर से सियासी राजनीति में हलचल पैदा कर दी है। दरअसल, असम में भारतीय जनता पार्टी  के नेत विधायक रूपज्योति कुर्मी  ने कहा कि ताजमहल प्यार का प्रतीक नहीं है मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ताजमहल को तुरंत ध्वस्त करने का आग्रह करता हूं।

 बीजेपी विधायक रूपज्योति कुर्मी ने ताजमहल के साथ ही कुतुब मीनार को भी गिराने की बात की है। उन्होंने कहा कि इस बात पर जांच हो कि मुगल बादशाह शाहजहां अपनी पत्नी मुमताज से 'सचमुच प्यार' करते थे?  रूपज्योति कुर्मी ने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर वो मुमताज से प्यार करते थे तो मुमताज की मौत के बाद तीन और शादियां क्यों की थीं?

बता दें कि सन 1526 में मुगल भारत आए जिसके बाद उन्होंने ताजमहल बनाया और शाहजहां ने चौथी पत्नी मुमताज की मौत के बाद उनकी याद में  ताजमहल बनवाया था। शाहजहां ने कुल 7 शादियां की थीं। रूपज्योति कुर्मी ने कहा कि मैं पीएम मोदी से तुरंत ताजमहल और कुतुब मीनार को गिराने का अनुरोध करता हूं. इनकों गिराकर दुनिया के सबसे खूबसूरत मंदिर बनवाए जाएं। विधायक ने मंदिर बनवाने के लिए अपनी महीनों की तनख्वाह दान करने की भी बात की है। 

बता दें, रूपज्योति कुर्मी चार बार विधायक रहे हैं और  इन्होंने 2021 में कांग्रेस छोड़ इन्होंने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News