पेपर लीक की खबर ‘फर्जी’, CBSE अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ करवाएगी FIR

punjabkesari.in Thursday, Mar 15, 2018 - 04:32 PM (IST)

नई दिल्ली: सीबीएसई ने12वीं कक्षा के अकाउंटेंसी के प्रश्न पत्र के लीक होने की खबरों से आज इनकार किया और जोर देकर कहा कि परीक्षा केंद्रों में सभी सीलें जस की तस पाई गई हैं। बोर्ड ने कहा कि ‘फर्जी’ खबरें फैलाने वालों के खिलाफ उसने पुलिस से संपर्क किया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज सुबह ट्वीट कर कहा था कि उन्हें पेपर लीक के बारे में शिकायतें मिली हैं। सिसोदिया ने ट्वीट किया था, ‘‘12वीं कक्षा के सीबीएसई के अकाउंटेंसी के प्रश्न पत्र के लीक होने के बारे में सूचना मिली है। शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों से मामले की जांच करने और सीबीएसई में इस बारे में शिकायत करने को कहा है।’’
 

उन्होंने लिखा था,‘‘ त्वरित कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि सीबीएसई की लापरवाही का खामियाजा मेहनतकश छात्रों को नहीं भुगतना पड़े।’’ सिसोदिया शिक्षा मंत्री भी हैं। उन्होंने शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों को परीक्षा बोर्ड में इसकी शिकायत करने के निर्देश दिए हैं। सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,‘‘ प्रश्न पत्र लीक नहीं हुआ है। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीलें जस की तस पाई गई हैं। स्थानीय स्तर पर कुछ बदमाशों ने वॉट्सएप और सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म के जरिए ऐसे संदेश फैलाए हैं जिससे परीक्षा प्रणाली की गरिमा को आहत किया जा सके।’’ अधिकारी ने कहा,‘‘ ऐसी गतिविधियों के खिलाफ बोर्ड ने सख्त कदम उठाने का फैसला किया है। प्राथमिकी दर्ज करवाई जा रही है।’’ इधर, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हें अभी तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News