Zomato के ''कचरा'' वाले ऐड पर मचा बवाल, लोग बोले- यह ‘बेहूदा'' और ''घोर जातिवादी''

punjabkesari.in Thursday, Jun 08, 2023 - 04:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क: खानपान की सामग्री घर पर पहुंचाने की सेवा देने वाली कंपनी जोमैटो (zomato) को ‘लगान' फिल्म में ‘कचरा' का दलित किरदार अदा करने वाले अभिनेता को अपशिष्ट वस्तुओं से बनने वाली सामग्री के विज्ञापन में दिखाने पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। उसने अनजाने में भावनाओं को आहत करने के लिए गुरुवार को माफी भी मांगी। विश्व पर्यावरण दिवस पर पांच जून को टेलीविजन पर प्रसारित विज्ञापन में कचरे के लिए फिल्म के पात्र ‘कचरा' की तस्वीर दिखाई गई।

PunjabKesari

सोशल मीडिया पर विज्ञापन की आलोचनाएं शुरू हो गयीं और इसे जातिवादी बताया जाने लगा जिसके बाद कंपनी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से खेद जताया गया और कहा गया कि ‘‘प्लास्टिक कचरे के बारे में जागरुकता फैलाने और हास्यपूर्ण तरीके से पुनर्चक्रण के फायदे बताने का'' इरादा था। इसमें कहा गया, ‘‘हो सकता है कि अनजाने में हमने कुछ समुदायों और लोगों की भावनाओं को आहत किया हो। हमने वीडियो को हटा दिया है।'' ट्विटर पर लोगों ने इस विज्ञापन को ‘बेहूदा', ‘पूरी तरह जातिवादी' और ‘बेहद असंवेदनशील' करार दिया। फिल्म ‘मसान' के निर्देशक नीरज घेवन, फिल्मकार मधुरिता आनंद और दलित इतिहासकार करुण्यकारा लेला ने विज्ञापन के खिलाफ अपने विचार साझा किए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News