अनंत अंबानी की शादी को लेकर संसद में हंगामा, कांग्रेस ने BJP MP पर झूठ बोलने का लगाया आरोप
punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2024 - 12:06 PM (IST)
नेशनल डेस्क: संसद में एक बड़ा हंगामा हुआ जब कांग्रेस ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे पर आरोप लगाया कि उन्होंने लोकसभा में झूठा बयान दिया है। दरअसल, दुबे ने कहा था कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी में भाग लिया था।
मुख्य विपक्षी दल ने यह भी कहा कि दुबे को माफी मांगनी चाहिए। निशिकांत दुबे ने मंगलवार को निचले सदन में वित्त विधेयक पर चर्चा में भाग लेते हुए कांग्रेस महासचिव के अंबानी परिवार के शादी समारोह में शामिल होने का दावा किया था। कांग्रेस ने इस दावे को झूठा बताते हुए कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा इस शादी समारोह में शामिल नहीं हुई थीं।
@nishikant_dubey said in Lok Sabha that Priyanka Gandhi ji went for the Ambani wedding. It’s a complete lie.
— Assam Congress (@INCAssam) August 6, 2024
She DID NOT go, in fact she wasn’t even in the country then
And given she isn’t a member of Lok Sabha - not yet - naming her is a breach of privilege pic.twitter.com/MYZN9fOIZS
कांग्रेस के संगठन महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने संसद में इस मुद्दे को उठाया और कहा कि बीजेपी सांसदों को सदन में झूठ बोलने की छूट मिल जाती है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "भाजपा सांसद निशिकांत दुबे को झूठ बोलने की आदत है।" उन्होंने मांग की कि दुबे अपनी गलती स्वीकार करें और माफी मांगें। इस विवाद के चलते संसद में तीखी बहस हुई, और कांग्रेस ने बीजेपी सांसदों से सचेत रहने की मांग की।