Delhi Election: 'BJP पहले आपका वोट चाहती है, चुनाव के बाद आपकी जमीन', भाजपा पर बरसे केजरीवाल
punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2025 - 12:53 PM (IST)
नई दिल्ली: आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनावों में सत्ता में आने पर भाजपा दिल्ली में सभी झुग्गी-झोपड़ियों को ध्वस्त कर देगी। शकूर बस्ती इलाके में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा पर झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों के कल्याण की बजाय भूमि अधिग्रहण को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने भाजपा का जिक्र करते हुए कहा, "वे पहले आपका वोट चाहते हैं और चुनाव के बाद आपकी जमीन।"
उन्होंने भाजपा की 'जहां झुग्गी, वहां मकान' योजना की भी आलोचना की और इसे दिखावा करार दिया। उन्होंने कहा, "पिछले पांच वर्षों में उन्होंने झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों के लिए केवल 4,700 फ्लैट बनाए हैं।" केजरीवाल ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा की योजना झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों की आवासीय जरूरतों को पूरा किए बिना उनके कब्जे वाली जमीन पर कब्जा करने की है। उन्होंने कहा, "वे सभी झुग्गियों को ध्वस्त कर देंगे और वहां रहने वाले लोगों की परवाह किए बिना जमीन का अधिग्रहण कर लेंगे।"
BJP वाले झुग्गीवालों को समझते हैं कीड़े-मकौड़े‼️
— AAP (@AamAadmiParty) January 12, 2025
दिल्ली चुनाव नज़दीक आते ही ये झुग्गीवासियों के घर में सो रहे हैं। बीजेपी को चुनाव से पहले झुग्गीवासियों का Vote और चुनाव के बाद इनकी ज़मीन चाहिए।
-@ArvindKejriwal pic.twitter.com/JLVErkmKk2
अरविंद केजरीवाल के साथ वरिष्ठ आप नेता सत्येंद्र जैन भी थे, जो शकूर बस्ती निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार हैं। जैन 2013, 2015 और 2020 में जीतने के बाद चौथी बार इस सीट से फिर से चुनाव लड़ रहे हैं। दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा और नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। 2020 के चुनावों में दिल्ली की 70 में से 62 सीटें जीतने वाली आप लगातार तीसरी बार पूर्ण कार्यकाल की उम्मीद कर रही है।