बॉलीवुड में धोखाधड़ी का बड़ा मामला: इस TV एक्ट्रेस ने फिल्म निर्माता पर लगाया आरोप, कहा- 'उसने मेरे साथ...'

punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 10:54 AM (IST)

नेशनल डेस्क। टीवी एक्ट्रेस रुचि गुज्जर ने फिल्म निर्माता करण सिंह चौहान के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात और धमकी देने के गंभीर आरोपों में मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एफआईआर (FIR) दर्ज कराई है। यह मामला एक हिंदी टेलीविजन सीरियल के सह-निर्माण से जुड़े 24 लाख रुपये के आर्थिक विवाद से संबंधित है जिसने बॉलीवुड गलियारों में हलचल मचा दी है।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस सूत्रों के अनुसार रुचि गुज्जर की शिकायत के आधार पर करण सिंह चौहान के खिलाफ 24 जुलाई 2025 को भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धाराओं 318(4), 352 और 351(2) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

रुचि गुज्जर का आरोप है कि जुलाई 2023 से जनवरी 2024 के बीच उन्होंने अपनी कंपनी SR इवेंट एंड एंटरटेनमेंट से करण की कंपनी K स्टूडियोज और अन्य व्यक्तिगत बैंक खातों में कई किस्तों में कुल 24 लाख रुपये ट्रांसफर किए थे।

PunjabKesari

कैसे हुई धोखाधड़ी?

रुचि ने पुलिस को बताया कि करण सिंह चौहान ने उनसे व्हाट्सएप के जरिए संपर्क किया था। करण ने खुद को एक हिंदी सीरियल का निर्माता बताया और दावा किया कि वह Sony TV पर एक शो लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।

यह भी पढ़ें: PM मोदी फिर बने दुनिया के नंबर 1 नेता, पीछे छूटे ट्रंप Donald Trump और मैक्रों

रुचि के अनुसार करण ने उन्हें इस प्रोजेक्ट में सह-निर्माता (Co-Producer) के रूप में जुड़ने का प्रस्ताव दिया। विश्वास दिलाने के लिए उसने प्रोजेक्ट से संबंधित कुछ दस्तावेज़ भी भेजे। इन बातों पर यकीन करते हुए रुचि ने विभिन्न किस्तों में करण के बताए गए बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर कर दिए।

PunjabKesari

सीरियल के पैसे 'सो लांग वैली' फिल्म में लगाए जाने का आरोप

शिकायत में रुचि ने आगे बताया कि पैसे देने के बावजूद हिंदी सीरियल के प्रोजेक्ट पर कोई काम शुरू नहीं हुआ। जब उन्होंने करण से बार-बार संपर्क किया तो वह उन्हें टालता रहा और झूठे बहाने बनाता रहा।

रुचि का दावा है कि करण ने बाद में उन्हें बताया कि उसने ये पैसे "सो लांग वैली" नामक एक फिल्म में लगा दिए हैं जो कथित तौर पर 27 जुलाई को रिलीज हो रही है। करण ने वादा किया था कि फिल्म बिकने के बाद वह उनके पैसे लौटा देगा। रुचि ने पुलिस को बताया कि जैसे ही उन्हें फिल्म की रिलीज की जानकारी मिली उन्होंने करण से अपने पैसे लौटाने को कहा, जिस पर करण ने उन्हें धमकी देना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें: Instagram पर अश्लील वीडियो पोस्ट की तो हो सकती है जेल, जानिए कितनी मिलती है सजा और क्या कहता है कानून?

PunjabKesari

पुलिस ने शुरू की गहन जांच

एफआईआर में रुचि गुज्जर ने सभी ट्रांजैक्शन डिटेल्स, बैंक अकाउंट नंबर और आर्थिक नुकसान का स्पष्ट उल्लेख किया है। मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इस पर गहनता से जांच शुरू कर दी है। पुलिस सभी बैंकिंग लेनदेन, कॉल रिकॉर्ड्स और अन्य संबंधित सबूतों की बारीकी से जांच कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके।

यह मामला बॉलीवुड में बढ़ते आर्थिक विवादों और धोखेबाजी की घटनाओं को उजागर करता है। पुलिस जांच के बाद ही सच्चाई और आगे की कार्रवाई स्पष्ट हो पाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News