गाड़ियों के चालान काटने के बाद RTO अधिकारी को सीने में हुआ तेज दर्द और फिर...
punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 09:09 AM (IST)

नेशनल डेस्क। प्रादेशिक परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में मोटर व्हीकल सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत अंजू बोहरा की चेकिंग के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद अस्पताल में उनका निधन हो गया। अंजू बोहरा बुधवार को सुबह अपने घर से ड्यूटी के लिए निकली थीं और सरदारपुरा स्थित अपने निवास से चौपासनी रोड जैसलमेर रिंग पर वाहनों की चेकिंग के दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई।
सीने में दर्द और उल्टी के बाद हुई तबीयत में गिरावट
चेकिंग के दौरान अंजू बोहरा को सीने में दर्द महसूस हुआ और उल्टी होने लगी। इस पर पास में खड़े ड्राइवर सुमेरसिंह ने तुरंत उनकी मदद की और उन्हें घर लेकर गए। घर पहुंचने पर उनकी तबीयत और बिगड़ने लगी जिसके बाद ड्राइवर सुमेरसिंह और अंजू के पति ने उन्हें मथुरादास अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि अस्पताल में उपचार के दौरान अंजू बोहरा की मृत्यु हो गई। उनकी मृत्यु की खबर जैसे ही मिली प्रादेशिक परिवहन अधिकारी समेत विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी अस्पताल पहुंच गए।
यह भी पढ़ें: Ghibli ट्रेंड ने इंटरनेट पर मचाई धूम, OpenAI के CEO ने जानिए क्या दी अहम जानकारी?
चेकिंग के दौरान काटा था चालान
ड्राइवर सुमेरसिंह ने बताया कि अंजू बोहरा ने चौपासनी रोड पर जैसलमेर रिंग रोड पर चेकिंग करते हुए दो वाहनों का चालान भी काटा था। इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ी और उल्टी होने लगी।
मार्च में था अंजू का विशेष योगदान
उल्लेखनीय है कि मार्च महीने में अंजू बोहरा ने राजस्व अर्जन में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया था। जोधपुर में कार्यभार ग्रहण करने से पहले अंजू बोहरा बालोतरा में कार्यरत थीं जहां उन्होंने अपने कर्तव्यों को बखूबी निभाया था। वहीं इस घटना से विभाग और उनके सहकर्मी शोकित हैं।