RSS नेता ने कहा- किसानों के हालात के लिए सरकार जिम्मेदार

punjabkesari.in Saturday, Jun 10, 2017 - 03:15 PM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े किसान संघ के वरिष्ठ नेता ने मध्य प्रदेश में किसानों के उग्र आंदोलन के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी और राज्य की शिवराज सिंह चौहान सरकार को जिम्मेदार ठहराया। आरएसएस समर्थित भारतीय किसान संघ (बीकेएस) ने उपाध्यक्ष प्रभाकर केलकर ने कहा कि कि फसलों का कम दाम मिलने से परेशान किसानों को राहत पहुंचाने में केंद्र और राज्य सरकारें पूरी तरह नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि किसानों में काफी लंबे वक्त से गुस्सा है। सरकार इसे समझ नहीं सकी और अब इस मुद्दे का पूरी तरह से राजनीतिकरण कर दिया गया।

केलकर ने कहा कि सरकार ने पिछले 3 वर्षों में किसानों को कई वादे किए। वहीं भाजपा के किसान मंच के प्रमुख विरेंद्र सिंह मस्त ने किसानों के विरोध प्रदर्शन को जायज ठहराते हुए कहा कि विरोध प्रदर्शन तो लोकतंत्र का हिस्सा है। मध्य प्रदेश के मालवा इलाके में बीते 1 जून से किसानों का आंदोलन चल रहा है। इस दौरान मंदसौर में किसानों पर पुलिस फायरिंग के बाद प्रदर्शनकारी और उग्र हो गए। ऐसे में अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्य में शांति बहाली के लिए अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News