नागपुर में RSS मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा
punjabkesari.in Saturday, Dec 31, 2022 - 07:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के नागपुर में स्थित संघ मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एक अज्ञात आदमी ने फोन कर यह धमकी दी है। जिसके बाद संघ मुख्यालय की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। मुख्यालय की सुरक्षा के लिए अब अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। आप पास रहने वाले लोगों की हर मूवमेंट पर पैनी नजर रखी जा रही है। पुलिस ने इस मामले की छानबीन में जुट गई है।
डीसीपी जोन III गोरख भामरे ने बताया कि, पुलिस कंट्रोल रूम में दोपहर 1 बजे एक फोन आया था। एक व्यक्ति ने महल इलाके में आरएसएस मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी है। डीसीपी ने बताया कि एक बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉयड टीम को बुलाया गया। कैंपस की जांच की गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। डीसीपी ने कहा कि एहतियात के तौर पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। पुलिस कॉल करने वाले की पहचान करने के लिए फोन नंबर की लोकेशन ट्रेस कर रही है।