मंत्रालयम में RSS की तीन दिवसीय बैठक शुरू

punjabkesari.in Friday, Aug 31, 2018 - 10:38 PM (IST)

अमरावती: आंध्र प्रदेश के मंत्रालयम में राघवेन्द्र मठ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक शुक्रवार से शुरू हुई। राघवेन्द्र मठ के प्रमुख स्वामी सुबुदेन्द्र तीर्थ ने बैठक में उद्घाटन भाषण दिया। इस मौके पर आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत, भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह और संघ संगठनों के नेता मौजूद थे। हालांकि बैठक को मीडिया से दूर रखा गया।

आरएसएस की वेबसाइट पर जारी एक बयान में कहा गया है कि वर्तमान सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक परिदृश्य समेत विभिन्न विषयों और पर्यावरण, जल संरक्षण और कृषि से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। राघवेन्द्र मठ के प्रमुख ने अपने उद्घाटन संबोधन में कहा कि हिन्दू समाज में जागरूकता पैदा की जाएगी ताकि हिन्दू धर्म अपने प्रतिष्ठित स्थान को फिर से हासिल कर सकें। सुबुदेन्द्र तीर्थ ने कहा,‘भारत में विविध संस्कृतियों में एकता है। हम सभी के प्रयासों से हिन्दू समाज में एक जागरूकता पैदा की जाएगी और हिन्दू धर्म अपने प्रतिष्ठित स्थान को वापस प्राप्त करेगा।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News