''कालेधन'' पर स्ट्राइक कर PM मोदी ने जोर का झटका धीरे से दियाः शिवसेना

punjabkesari.in Thursday, Nov 10, 2016 - 10:16 AM (IST)

नई दिल्लीः शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी की तारीफ की है। सामना में छपे संपादकीय में शिवसेना ने लिखा कि पिछले महीने आतंकवादी ठिकानों पर अचानक "सर्जिकल स्ट्राइक" कर के पीएम मोदी अचानक झटका दिया था, अब उन्होंने "काले धन" पर स्ट्राइक कर के जोर का झटका धीरे से दिया है।

संपादकीय में लिखा कि कालाधन, भ्रष्ट्राचार और जाली नोटों के विरुद्ध छेड़े गए इस जंग में जितना सामान्य जनता का साथ मिलेगा उतना ही जीत में आसानी होगी। बता दें कि पीएम माेदी ने कालेधन पर लगाम कसने के लिए 500-1000 रुपए के नाेटाें पर बैन लगा दिया है, जिसके बाद यह नोट सिर्फ कागज के टुकड़े रह जाएंगे और यह रकम वैध नहीं होगी। अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई/RBI) 500 और 2000 के नए नोट जारी करने की तैयारी में है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News