आर्थिक तौर पर कमज़ोर वर्ग के लिए 1. 71 करोड़ रुपए जारी

punjabkesari.in Thursday, Jun 20, 2024 - 08:32 PM (IST)


चंडीगढ़, 20 जून:(अर्चना सेठी) पंजाब सरकार द्वारा पिछड़ीं श्रेणियों और आर्थिक तौर पर कमज़ोर वर्ग के लिए आशीर्वाद योजना के अंतर्गत मालेरकोटला जिले के लिए 1.71 करोड़ रुपए की राशि जारी की है। सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक मंत्री डा. बलजीत कौर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा मलेरकोटला जिले के पिछड़ीं श्रेणियों और आर्थिक तौर पर कमज़ोर वर्ग के 337 लाभपात्रियों के लिए 1.71 करोड़ रुपए की राशि जारी की है। इस राशि में दिसंबर 2022 से मार्च 2023 के 337 लाभपात्रियों को कवर किया गया है। उन्होंने बताया कि दिसंबर 2022 के 84, जनवरी 2023 के 68, फरवरी 2023 के 80 और मार्च 2023 के 105 लाभपात्रियों को कवर किया गया है।कैबिनेट मंत्री ने बताया कि बाकी लंबित पड़े मामलों को भी जल्द ही कलियर किया जाएगा।

 

मंत्री ने बताया कि आशीर्वाद योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक पंजाब राज्य का स्थायी नागरिक हो, उसका परिवार गरीबी रेखा से नीचे का हो, आवेदक अनुसूचित जाति, पिछड़ी श्रेणियों और अन्य आर्थिक तौर पर कमज़ोर परिवारों के साथ सम्बन्धित हो और परिवार की सभी साधनों से सालाना आमदन 32, 790 रुपए से कम हो, ऐसे परिवारों की दो बेटियाँ इस स्कीम का लाभ देने के योग्य है।

डाक्टर बलजीत कौर ने आगे बताया कि पंजाब सरकार अनुसूचित जातियों, पिछड़ीं श्रेणियों और आर्थिक तौर पर कमज़ोर वर्ग के लोगों की भलाई के लिए लगातार कार्यशील है। उन्होंने बताया कि वित्तीय सहायता की अदायगी सीधी लाभपात्रियों के बैंक खातों में की जाती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Archna Sethi

Related News