WhatsApp ने 71 लाख भारतीय अकाउंट्स को किया बैन, जानें क्या रही वजह
punjabkesari.in Thursday, Jun 13, 2024 - 04:55 PM (IST)
गैजेट डेस्क: WhatsApp ने भारतीय अकाउंट्स पर एक्शन लेते हुए 71 लाख अकाउंट्स को बैन कर दिया है। रिपोर्ट्स का कहना कि इनमें ज्यादातर अकाउंट साइबर फ्रॉड और स्कैम से संबंधित हैं, जबकि कुछ लोगों ने WhatsApp की पॉलिसी का उल्लंघन किया है।
WhatsApp द्वारा जारी मंथली रिपोर्ट में बताया गया है कि उसने करीब 71 लाख भारतीय अकाउंट को बैन कर दिया है। ये अकाउंट 1 अप्रैल 2024 से लेकर 30 अप्रैल 2024 तक के बीच किए गए हैं। कंपनी का कहना है कि अगर यूजर्स कंपनी की पॉलिसी का उल्लंघन करते हैं तो उन्हें भी बैन किया जाएगा।
WhatsApp ने 1 अप्रैल से 30 अप्रैल 2024 के बीच कुल 71, 82,000 अकाउंट बैन किए हैं। ऐप को अप्रैल में तकरीबन 10 हजार रिपोर्ट्स मिली थी कि कुछ अकाउंट नियमों की उल्लंघना कर रहे हैं। सामने आई रिपोर्ट्स के बेस पर केवल 6 हज़ार अकाउंट्स पर एक्शन लिया गया है, जबकि बाकी इस प्रोसेस से गुजर रहे हैं।