रेलवे NTPC UG CBT 2 का रिजल्ट जारी, 51,978 उम्मीदवार अगले राउंड में
punjabkesari.in Saturday, Jan 24, 2026 - 11:05 PM (IST)
नेशनल डेस्क: रेलवे में सरकारी नौकरी पाने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने NTPC अंडरग्रेजुएट (UG) भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण यानी CBT 2 का परिणाम घोषित कर दिया है। यह परीक्षा CEN 06/2024 के अंतर्गत आयोजित की गई थी। रिजल्ट 23 जनवरी 2026 को सभी क्षेत्रीय RRB की आधिकारिक वेबसाइटों पर जारी किया गया है। इसके साथ ही उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड और कैटेगरी-वाइज कट-ऑफ मार्क्स भी उपलब्ध करा दिए गए हैं।
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत देशभर से कुल 63 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। CBT 2 परीक्षा का आयोजन 20 दिसंबर 2025 को किया गया था। परीक्षा के नतीजों के अनुसार, कुल 51,978 अभ्यर्थियों को अगले चरण के लिए सफल घोषित किया गया है। चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर PDF फाइल में जारी किए गए हैं, जिन्हें अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर Ctrl + F की मदद से आसानी से खोज सकते हैं।
रेलवे भर्ती बोर्ड ने सभी परीक्षार्थियों के लिए स्कोरकार्ड लिंक को एक्टिव कर दिया है। उम्मीदवार अपने लॉगिन विवरण के माध्यम से परीक्षा में प्राप्त अंक, नॉर्मलाइज्ड स्कोर और अपने जोन व श्रेणी के अनुसार कट-ऑफ देख सकते हैं। कट-ऑफ मार्क्स अलग-अलग RRB जोन और कैटेगरी जैसे UR, OBC, SC, ST और EWS के आधार पर जारी किए गए हैं।
CBT 2 में सफल घोषित उम्मीदवारों को अब कंप्यूटर आधारित टाइपिंग स्किल टेस्ट (CBTST) में शामिल होना होगा। यह टेस्ट क्वालिफाइंग नेचर का होगा, लेकिन इसमें पास होना अनिवार्य रहेगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर अंतिम नियुक्ति दी जाएगी।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 3,445 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और ट्रेन क्लर्क जैसे पद शामिल हैं।
उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे CBTST की तारीख और आगे के निर्देशों के लिए नियमित रूप से अपनी संबंधित RRB वेबसाइट या rrb.digialm.com पर नजर बनाए रखें, क्योंकि अगले चरण से जुड़ी जानकारी जल्द जारी की जा सकती है।
