Shaheen Bagh: कालिंदी कुंज से फरीदाबाद-जैतपुर जाने वाला रास्ता थोड़ी देर के लिए खोला, फिर किया बंद

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2020 - 01:20 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ धरने की वजह से बंद नोएडा से फरीदाबाद और जैतपुर जाने का रास्ता आखिर दो महीने बाद शुक्रवार को कुछ समय के लिए खोला गया हालांकि बाद में इसे फिर से बंद कर दिया गया। उत्तर प्रदेश पुलिस ने कालिंदी कुंज से फरीदाबाद और जैतपुर की तरफ जाने वाले रास्ते को थोड़ी देर के लिए खोल दिया था लेकिन फिर रास्ते को बंद कर दिया गया। दरअसल शुक्रवार सुबह कालिंदी कुंज से फरीदाबाद जाने वाली सड़क पर बस खराब हो गई थी। इस वजह से वहां जाम लग गया था। जाम खुलवाने के लिए कुछ देर के लिए रास्ते को खोला गया।

PunjabKesari

पुलिस ने खुद बैरिकेट्स हटाए। इसके बाद फिर रास्ते को बंद कर दिया गया। हालांकि अभी वहां से टू-व्हीलर्स को जाने की इजाजत है। इसके साथ ही शाहीन बाग की ओर से जाने वाली सड़क भी बंद है। प्रदर्शनकारियों ने अपनी तरफ से कोई ढील नहीं दी है। पुलिस ने ओखला पक्षी विहार के पास जो बैरेकेडिंग की थी, सिर्फ उसे हटाई गई है। वहीं टू-व्हीलर्स को जरूर थोड़ी राहत जरूर मिली है। लोगों को अभी तक मदनपुर खादर के रास्ते से होकर जाना पड़ता था, जिससे उनको मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा था।

PunjabKesari

फरीदाबाद जाने के लिए लोगों को डीएनडी के जरिए आश्रम होते हुए कई किलोमीटर घूमकर जाना पड़ रहा था। लोगों का कहना था कि उनको 20 मिनट का सफर ढाई घंटे में तय करना पड़ रहा था। लोगों का कहना है कि नोएडा पुलिस को यह रास्ता बंद करने की जरूरत ही नहीं थी क्योंकि प्रदर्शनकारी वहां से काफी दूर बैठे हुए हैं। प्रदर्शनकारियों ने 15 दिसंबर से शाहीन बाग को बंद किया हुआ है। इस रास्ते पर शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी अभी भी जमा हैं। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से नियुक्त वार्ताकारों ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News