हार्दिक के दावे पर रुपाणी का जवाब- फैलाई जा रही कोरी अफवाह

punjabkesari.in Thursday, Jun 14, 2018 - 06:31 PM (IST)

नेशनल डेस्कः गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने इस्तीफे की खबरों को कोरी अफवाह बताया है। गुरुवार को पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने इस बात का दावा किया था कि सीएम रुपाणी से इस्तीफा ले लिया गया है और अगले 10 दिनों में कोई पाटीदार नेता गुजरात का सीएम होगा। हार्दिक ने यह दावा राजकोट के साबरकांठा जिले के एक कार्यक्रम के दौरान किया।

मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हार्दिक सिर्फ झूठ फैला रहे हैं। मैं हैरान हूं कि मीडिया की चर्चाओं में बने रहने के लिए उन्होंने इस तरह की बेतुकी बयानबाजी शुरू कर दी है। उन्हें शायद इस बात की जानकारी नहीं है कि कोई भी मुख्यमंत्री कैबिनेट में अपना इस्तीफा नहीं सौंपता बल्कि वह राजभवन जाकर इस्तीफा देता है।

बकौल रुपाणी, हमारी सरकार को अस्थिर करने के लिए कांग्रेस एजेंट द्वारा ऐसे झूठ फैलाये जा रहे हैं और इस्तीफा देने का सवाल ही नहीं उठता। गुजरात की जनता ने हमें पांच साल तक सेवा करने का मौका दया है और हम पूरी शक्ति के साथ कार्य करते रहेंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News