Rohit Sharma on retirement: ''जैसा चल रहा है, वैसा ही...'' चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद दिया बड़ा संदेश

punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 09:35 AM (IST)

नेशनल डेस्क: ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा  ने अपने संन्यास के सवाल पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह अभी किसी भी भविष्य की योजना के बारे में नहीं सोच रहे हैं और संन्यास का कोई विचार नहीं है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि वह वनडे फॉर्मेट से संन्यास नहीं लेंगे। रोहित शर्मा ने संन्यास पर फैल रही अफवाहों को नकारते हुए कहा, "जैसा चल रहा है, वैसा ही चलता रहेगा। मैं इस फॉर्मेट (वनडे) से संन्यास नहीं लेने जा रहा हूं। कृपया इस बारे में कोई अफवाह न फैलाएं।" रोहित शर्मा की यह बात उनके फैंस और मीडिया के लिए एक साफ संदेश थी कि वह फिलहाल क्रिकेट से संन्यास लेने के बारे में नहीं सोच रहे हैं। यह बयान भारतीय कप्तान की निरंतरता और समर्पण को दर्शाता है। 

फाइनल में रोहित शर्मा का प्रदर्शन
फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने 41 गेंदों पर 50 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें तीन छक्के और सात चौके शामिल थे। हालांकि, 76 रन की पारी के बाद, वह न्यूजीलैंड के गेंदबाज रचिन रवींद्र का शिकार बने, जिन्हें उन्होंने विकेटकीपर टॉम लैथम के हाथों स्टम्पिंग कराकर आउट किया। उनका यह प्रदर्शन टीम के लिए बेहद अहम था, क्योंकि उन्होंने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

केएल राहुल और हार्दिक पंड्या की तारीफ
मैच के बाद, रोहित शर्मा ने अपनी टीम के अन्य खिलाड़ियों की भी तारीफ की। खासकर, केएल राहुल और हार्दिक पंड्या की उन्होंने जमकर सराहना की। रोहित ने कहा, "राहुल का दिमाग बहुत मजबूत है। वह किसी भी दबाव में नहीं आता और यही कारण है कि हम उसे मध्यक्रम में रखना चाहते थे। जब वह बल्लेबाजी करता है और परिस्थिति के अनुसार सही शॉट खेलता है, तो वह हार्दिक पंड्या जैसे बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका देता है।" रोहित ने आगे कहा, "हम चाहते थे कि हमारी टीम ऐसी पिच पर कुछ अलग खेल दिखाए, और राहुल और हार्दिक पंड्या ने इसे बखूबी किया। मैं उनका आभारी हूं।"

टीम का समर्थन मेरे लिए था बेहद अहम
रोहित शर्मा ने अपनी बैटिंग शैली पर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा, "मैंने इस टूर्नामेंट में अपनी बैटिंग में कुछ बदलाव किए हैं। यह स्वाभाविक नहीं था, लेकिन मैं कुछ नया करना चाहता था। टीम का समर्थन मेरे लिए बेहद अहम था। जब आप किसी नए तरीके से खेल रहे होते हैं, तो टीम का समर्थन जरूरी होता है। मुझे खुशी है कि मेरी कोशिश सफल रही।" रोहित ने यह भी बताया कि उन्होंने इस टूर्नामेंट में खास तौर पर पिच की प्रकृति को समझा और इसी आधार पर अपनी बैटिंग की योजना बनाई। "यह पिच बैटिंग के लिए थोड़ी चुनौतीपूर्ण थी, लेकिन मैंने अपने पैरों का सही तरीके से इस्तेमाल करने की कोशिश की, और यह मुझे मददगार साबित हुआ।"

यह जीत सिर्फ टीम की नहीं है, बल्कि...
चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद, रोहित शर्मा ने भारतीय फैन्स का भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, "यह जीत सिर्फ टीम की नहीं है, बल्कि हमारे फैन्स की भी है। यहां की भीड़ शानदार थी, और हमें देखकर बहुत अच्छा लगा। यह हमारा घरेलू मैदान नहीं है, लेकिन यहां के फैन्स ने इसे हमारा घर बना दिया। उनका समर्थन हमारे लिए बहुत मायने रखता है।" उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट में बहुत उम्मीदें होती हैं, लेकिन उन्होंने अपने फैन्स की ताकत को समझा और उसका फायदा उठाया। 

फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग-11:

भारत:  
1. रोहित शर्मा (कप्तान)  
2. शुभमन गिल  
3. विराट कोहली  
4. श्रेयस अय्यर  
5. केएल राहुल (विकेटकीपर)  
6. हार्दिक पंड्या  
7. अक्षर पटेल  
8. रवींद्र जडेजा  
9. वरुण चक्रवर्ती  
10. कुलदीप यादव  
11. मोहम्मद शमी

न्यूजीलैंड:  
1. विल यंग  
2. रचिन रवींद्र  
3. केन विलियमसन  
4. डेरिल मिचेल  
5. टॉम लैथम (विकेटकीपर)  
6. ग्लेन फिलिप्स  
7. माइकल ब्रेसवेल  
8. मिचेल सेंटनर (कप्तान)  
9. नाथन स्मिथ  
10. काइल जेमिसन  
11. विलियम ओरोर्के

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News