''झूलों में झूलने और झुलाने से विदेश नीति मजबूत नहीं होती''

punjabkesari.in Sunday, Jun 26, 2016 - 09:10 PM (IST)

पटना:बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भारत को परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) की सदस्यता नहीं मिलने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए आज कहा कि केवल झूलों में झूलने और झुलाने से विदेश नीति मजबूत नहीं होती। यादव ने माइक्रो ब्लॉङ्क्षगग साइट ट्विटर पर लिखा , झूलों में झूलने और झुलाने से विदेश नीति मजबूत नहीं होती। प्रधानमंत्री को विदेश नीति छोड़ स्वंय की प्रचार नीति में ज्यादा रुचि है। 

एक अन्य ट्वीट में यादव ने लिखा , विदेश नीति पूरी तरह से अलग, व्यापक और गंभीर विषय है। इसे नारे या प्रायोजित आयोजनों आवश्यकता नहीं है। उल्लेखनीय है कि केंद्र की मोदी सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद चीन के विरोध की वजह से भारत 48 देशों के एनएसजी समूह में दाखिल नहीं हो पाया। इस विशिष्ठ समूह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने अपने हाल के विदेशी दौरों में काफी जोर लगाया था। वहीं यादव ने संभवत: साल 2014 में भारत दौरे पर आए चीन के राष्ट्रपति के साथ पीएम मोदी के झूले वाले फोटो के आधार पर यह ट्वीट किया है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News