रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा की सगाई, जानें कौन है प्रियंका वाड्रा की बहू अवीवा बेग?
punjabkesari.in Tuesday, Dec 30, 2025 - 10:18 AM (IST)
नेशनल डेस्क: राजनीति और बिज़नेस जगत से जुड़ा एक नया पारिवारिक अपडेट सामने आया है, जिसने सोशल सर्किल में हल्की-सी हलचल पैदा कर दी है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा की सगाई की चर्चा इन दिनों सुर्खियों में है।
सूत्रों के अनुसार, रेहान वाड्रा ने हाल ही में अपनी 7 साल पुरानी दोस्त और गर्लफ्रेंड अवीवा बेग को शादी के लिए प्रपोज किया। रेहान के इस प्रस्ताव को अवीवा ने खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया। इसके बाद दोनों परिवारों के बीच बातचीत हुई और रिश्ते को आपसी सहमति मिल गई।
बताया जा रहा है कि अवीवा बेग और उनका परिवार दिल्ली में रहता है। दोनों परिवारों की रज़ामंदी के बाद यह रिश्ता अब औपचारिक रूप से आगे बढ़ चुका है। हालांकि, सगाई या आगे के कार्यक्रमों को लेकर अभी कोई सार्वजनिक घोषणा नहीं की गई है।
गौरतलब है कि रेहान वाड्रा आमतौर पर लाइमलाइट से दूरी बनाए रखते हैं, ऐसे में उनकी निजी ज़िंदगी से जुड़ी यह खबर लोगों के बीच खास दिलचस्पी का विषय बन गई है। फिलहाल परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन करीबी सूत्र इस रिश्ते की पुष्टि कर रहे हैं।
कौन हैं रेहान वाड्रा? जानिए राजनीति से अलग उनकी पहचान
राजनीतिक विरासत से जुड़ा नाम होने के बावजूद रेहान वाड्रा ने अपने लिए बिल्कुल अलग राह चुनी है। 25 वर्षीय रेहान, जो 29 अगस्त 2000 को जन्मे, लाइमलाइट से दूरी बनाकर अपनी रचनात्मक दुनिया में पहचान बना रहे हैं। वे सार्वजनिक मंचों पर कम ही दिखाई देते हैं, हालांकि कभी-कभार कुछ राजनीतिक कार्यक्रमों में उनकी मौजूदगी देखी गई है—वो भी कैमरों और सुर्खियों से दूर।
कला और फोटोग्राफी में गहरी रुचि
रेहान का झुकाव बचपन से ही कला और फोटोग्राफी की ओर रहा है। पेशेवर तौर पर वे एक इंस्टॉलेशन और विजुअल आर्टिस्ट हैं। यात्रा और प्रकृति फोटोग्राफी उनके काम का अहम हिस्सा है, जिसकी झलक वे सोशल मीडिया पर भी साझा करते रहते हैं। उन्होंने ‘Dark Perception' & 'The India Story' जैसी सोलो आर्ट एग्ज़िबिशन की हैं। खासतौर पर कोलकाता में आयोजित ‘द इंडिया स्टोरी’ को कला जगत में सराहना मिली और उनके काम को पहचान दिलाई।
पढ़ाई और अंतरराष्ट्रीय अनुभव
रेहान की शिक्षा दिल्ली और देहरादून में हुई, इसके बाद उन्होंने लंदन की SOAS यूनिवर्सिटी से हाई एजुकेशन हासिल की। अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक माहौल और यात्राओं ने उनकी कला दृष्टि को और व्यापक बनाया।
अपनी पहचान बनाने की कोशिश
रेहान का फोकस राजनीति से हटकर अपनी रचनात्मक पहचान स्थापित करने पर है। वे चाहते हैं कि उन्हें उनके कला कौशल और सोच के लिए जाना जाए, न कि केवल पारिवारिक पृष्ठभूमि के कारण।
बहन मिराया के साथ वायरल तस्वीर
रेहान की एक बहन हैं—मिराया वाड्रा। लोकसभा चुनाव के दौरान दोनों भाई-बहन की मतदान करते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसे लोगों ने काफी सराहा।
