जाधव मामले में माेदी सरकार पर बरसे रोबर्ट वाड्रा, पूछा- क्या हम यही कर सकते हैं?

punjabkesari.in Tuesday, Apr 11, 2017 - 02:51 PM (IST)

नई दिल्लीः बिजनेसमैन रोबर्ट वाड्रा ने कुलभूषण यादव मामले में केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। अपने फेसबुक पोस्ट में उन्हाेंने लिखा कि केंद्र में बैठी माेदी सरकार पाकिस्तान से निपटने में अक्षम है। भारत द्धारा 12 पाकिस्तानी कैदियों को फिलहाल ना छोड़ने के फैसले पर वाड्रा ने लिखा, ‘पाकिस्तान द्वारा भारतीयों को पकड़ने पर हम क्या बस यही कर सकते हैं?’ देश की खातिर सरकार को जाधव की जान बचाने के लिए हर कदम उठाना चाहिए। कांग्रेस नेता और पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी वाड्रा के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मामले में दखल देना चाहिए। पाकिस्तान ने इतना बड़ा फैसला लेने से पहले भारत को बताना भी जरूरी नहीं समझा। 



क्या है मामला?
पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने भारतीय नेवी के पूर्व ऑफिसर कुलभूषण जाधव को जासूसी के आरोप में फांसी की सजा सुनाई है। पाकिस्तान का आरोप है कि कुलभूषण जाधव पाकिस्तान में जासूसी कर रहा था और विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। कुलभूषण जाधव को तीन मार्च 2016 को पकड़ा गया था। भारत ने जाधव से बात करने के लिए पाकिस्तान को कई बार कहा, लेकिन उसकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया। पाक द्धारा जारी बयान में कहा कि जाधव की पाकिस्तानी आर्मी एक्ट के तहत फील्ड जनरल कोर्ट मार्शल में सुनवाई हुई थी, जहां उनको सजा ए मौत सुनाई गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News